फूलों की रानी, बहारों की महिलका तेरा मुस्कुराना गजब हो गया.....
वैसे तो यह गाना बेहद पुराना है मगर ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर एक दम फिट बैठता है। दरअसल ऐश्वर्या आज भी बॉलीवुड की टॉप खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में सबसे पहले नंबर हैं। इतना ही नहीं विश्व के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कांस के रेड कार्पेट की भी वह क्वीन हैं। मगर अभी तक इस क्वीन का लुक हमें फेस्टिवल में देखने को नहीं मिला है। 44 वर्ष की ऐश्वर्या अब तक 16 कांस फेस्टिवल में हिस्सा ले चुकी हैं और इस बार भी उनका 17वां चांस होगा जब वो इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी। ऐश्वर्या के फैन्स बेसब्री से उनके इस बार के कांस लुक्स को देखने का इंतजार कर रहे हैं। खैर हम आपको ऐश्वर्या की बीते 16 लुक के बारे में आज बताएंगे।