कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में इस साल बॉलीवुड की कई खूबसूरत हिरोइन्स ने रेड कार्पेट पर वॉक किया। लेकिन इस साल बॉलीवुड की कौन सी हिरोइन सबसे खूबसूरत लगी ये हर कोई जानना चाहता है। बॉलीवुड से इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनाउत, ऐश्वर्या राय, मल्लिका शेरावत, सोनम कपूर, ह्यूमा कुरैशी नज़र आईं लेकिन इन सभी हिरोइन्स में से किसके ब्यूटी लुक्स ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटौरी ये जानना भी जरुरी है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 के रेड कार्पेट पर कंगना रनाउत ओल्ड बॉलीवुड लुक में नज़र आई। उनका ये ग्लैमरस अवतार ना सिर्फ इंडियन मीडिया को बल्कि इंटरनेशनल मीडिया को भी पसंद आया। फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी की ब्लैक साड़ी, क्लासिक bouffant हेयरस्टाइल, मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक कलर और विंगड आई लाइनर में कंगना बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इससे पहले बॉलीवुड की किसी भी हीरोइन का ये ग्लैमरस अवतार कान्स में नहीं दिखा है। कंगना रनाउत ने अपने इस लुक को क्लासिक पर्ल चोकर के साथ कम्पलीट किया था।
कान्स में दूसरी बार कंगना रनाउत 80’s के उस ग्लैमरस लुक में दिखीं जैसा बॉलीवुड फिल्मों में उस समय एक्टर दिखा करते थे। कंगना का ये डिस्को लुक सीक्वेन्स डिज़ाइनर जंपसूट फैशन डिज़ाइनर Nedret Taciroglu ने डिज़ाइन किया था। कर्ली हेयरस्टाइल, पिंक लिपस्टिक, कॉपर और ब्लैक ombre आईशैडो के साथ बॉलीवुड की क्वीन ने अपना ये लुक कम्पलीट किया। वैसे कंगना रनाउत के इस लुक के लिए उनके मेकअप आर्टिस्ट ब्रेंडन डिगी को भी क्रेडिट जाता है।
इस साल दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में आई लाइनर के कई स्टाइल कैरी किए। दीपिका का मेकअप इस साल फैशन रडार पर टॉप पर रहा। आशी स्टूडियो के डिज़ाइनर हॉट पिंक गाउन में इस साल दीपिका ब्यूटी और ग्लैमर के सारे नंबर बटौरती दिखीं। लेकिन इससे भी ज्यादा उनके आई मेकअप की तारीफ हो रही हैं। थिक आईलाइनर के साथ दीपिका का ये ड्रमैटिक मेकअप भी कान्स में छाया रहा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।