माहिरा खान ने Cannes में सोनम कपूर को दी टक्कर, दिख रही हैं सबसे सुंदर

इस बार के cannes film festival में पाकिस्तान की तरफ से पहली बार किसी ऐक्ट्रेस ने शिरकत की है। यह ऐक्ट्रेस बॉलीवुड की ऐक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आईं। 

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes main

Cannes film festival 2018 में देश-दुनिया के जाने माने चेहरे और सेलेब्स अपना जलवा रेड कार्पेट पर बिखेरते हैं। इस बार इंडिया की तरफ से बॉलीवुड की जानी मानी-हस्तियां ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं हैं। हालांकि कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स से भारत के लिए वापसी कर चुकी हैं। वहीं सोनम कपूर हाल ही में कान्स पहुंची हैं जहां उन्होंने बीते दिन रेड कार्पेट पर चलकर भारत की सुंदरता को रिप्रेजेंट किया।

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes inside

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes inside

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes inside

पाकिस्तान ने पहली बार की शिरकत

यह पहली बार है जब पाकिस्तान की तरफ से किसी ऐक्ट्रेस ने Cannes film festival में शिरकत की है। जिसके कारण सोनम कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को एक साथ इस बड़े इवेंट पर देखा गया। वैसे तो माहिरा खान ने सुंदरता के मामले में सोनम कपूर को कड़ी टक्कर दी। लेकिन सोनम कपूर भी इस इवेंट में काफी सुंदर दिख रहीं थीं।

माहिरा खान

अगर यूं कहें कि माहिरा खान के द्वारा पाकिस्तान ने इंडिया को जवाब दिया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। जब सोनम कपूर के साथ माहिरा खान ने रेड कार्पेट शेयर किया तो केवल और केवल माहिरा खान दिख रही थीं।

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes inside

इस रेड कार्पेट में माहिरा खान ने Alberta Ferretti द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था। इस ब्लैक गाउन में वह बेहद ही कूबसूरत दिख रही थीं। जिसके साथ इन्होंने Chopard की ज्वैलरी पहनी थी। जिसेक साथ इन्होंने मेकअप में रेड लिपस्टिक और विंग्ड आअलाइनर कैरी किया था।

सोनम कपूर

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes inside

इस दिन सोनम कपूर भी cannes के रेड कार्पेट में चलीं। ये इत्तेफाक ही थी कि यहां इन्होंने माहिरा खान के साथ रड कार्पेट शेयर किया। रेड कार्पेट के इस लुक में सोनम कपूर ने Ralph and Russo द्वारा डिज़ाइन की गई आउटफिट पहनी थी। जिसके साथ इन्होंने Chopard के ईयरिंग्स कैरी किए थे। इनका पूरा स्टाइल इनकी बहन Rhea Kapoor ने तैयार किया था जिसे स्टाइलिश Chandini ने असिस्ट किया था। वहीं इनका मेकअप Namrata Soni ने और बालों को Stephane Lancien ने तैयार किया था।

माहिरा खान लगी ज्यादा सुंदर

इत्तेफाकन माहिरा खान के साथ रेड कार्पेट शेयर करने के दौरान पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा खान सुंदरता के मामले में सोनम कपूर पर भारी पड़ीं। एक नजर आप इस वीडिया में डालिए। आउटफिट से लेकर अदाओं तक में माहिरा खान, सोनम कपूर से ज्यादा अच्छी लग रही हैं।

माहिरा को चियर किया सोनम ने

पहली बार पाकिस्तानी की तरफ से डेब्यू करने के कारण माहिरा खान काफी नर्वस थीं। ऐसे में उन्हें सोनम इस इवेंट में सपोर्ट और चियर करती नजर आईं। सोनम ने माहिरा को किस करते हुए इस मुकाम के पर पहुंचने के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।

माहिरा खान की और कुछ खूबसूरत फोटोज़ ...

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes inside

mahira khan and sonam kapoor comparison looks at cannes inside

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP