शादी के बाद सोनम कपूर की कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहली तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई वायरल हो गई। सोनम कपूर के फैंस इस साल उनके कान्स लुक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर इस साल भी कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली है। शादी के बाद किसी इवेंट पर पहली बार सोनम कपूर की इस अपीयरंस कैसी होनी वाली है इस पर सबकी नज़र है। सोनम कपूर ने पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर कान्स से अपनी ये पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
वैसे अब तक उनके फैंस को यही लग रहा था कि सोनम कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने पति आनंद अहूजा के साथ ही नज़र आएंगी लेकिन कान्स में मीडिया से बातचीत करने पहुंची सोनम कपूर यहां अपने पति के बिना ही नज़र आईं। सोनम कपूर ने अपने इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए ये भी लिखा है कि वो आनंद को मिस कर रही हैं। आनंद ने भी एक पिक्चर के साथ ये पोस्ट डाला है कि वो सोनम कपूर को मिस कर रहे हैं।
सोनम कपूर ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ये पोल्का डॉट ड्रेस पहनी है। सोनम कपूर की ये डिज़ाइनर ड्रेस mother of pearl फैशन हाउस की है जबकि उनका हैंड बैग Bottega Veneta ब्रांड का है। सोनम कपूर ने इस आउटफिट के साथ Chloé ब्रांड के फुटवियर पहने हैं और Victoria Beckham का सनग्लास लगा रखे हैं।
सोनम कपूर रेड कार्पेट पर किस लुक में नज़र आने वाली हैं इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा लेकिन सोनम कपूर से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक सबसे ज्यादा लाइम लाइट ले रखी है। सोनम कपूर अपनी शादी की वजह से इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर कुछ दिन बाद नज़र आ रही हैं लेकिन उनके से पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी चल चुकी हैं।
सोनम कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल कितने लुक में नज़र आएंगी और किस डिज़ाइनर के कपड़े पहनेंगी ये सब देखना बाकी है लेकिन इतना जरुर है तो सोनम इस साल कान्स में अपनी बहन रिआ कपूर को बहुत मिस कर रही हैंं। क्योंकि साल 2011 से लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही सोनम कपूर अपनी बहन के साथ ही हर साल कान्स फि्ल्म फेस्टिवल में जाती हैं। लेकिन इस साल वो अपने लुक अपने बहन की बिना कैसे स्टाइल करने वाली है इस बात से वो नर्वस हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों