शादी के बाद पहली बार Cannes 2018 अटेंड करने पहुंची सोनम कपूर की पहली तस्वीर हुई वायरल

सोनम कपूर आनंद अहूजा के साथ शादी करने के बाद सीधा कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए गई हैं। हर साल कान्स के रेड कार्पेट पर सोनम का ग्लैमरस लुक की सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहता है। रेड कार्पेट से पहले सोनम कपूर की ये पहली तस्वीर क्यों वायरल हो रही हैं आइए जानते हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-14, 19:05 IST
sonam kapoor cannes  main

शादी के बाद सोनम कपूर की कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहली तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई वायरल हो गई। सोनम कपूर के फैंस इस साल उनके कान्स लुक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर इस साल भी कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली है। शादी के बाद किसी इवेंट पर पहली बार सोनम कपूर की इस अपीयरंस कैसी होनी वाली है इस पर सबकी नज़र है। सोनम कपूर ने पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर कान्स से अपनी ये पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

sonam kapoor cannes film festival

वैसे अब तक उनके फैंस को यही लग रहा था कि सोनम कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने पति आनंद अहूजा के साथ ही नज़र आएंगी लेकिन कान्स में मीडिया से बातचीत करने पहुंची सोनम कपूर यहां अपने पति के बिना ही नज़र आईं। सोनम कपूर ने अपने इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए ये भी लिखा है कि वो आनंद को मिस कर रही हैं। आनंद ने भी एक पिक्चर के साथ ये पोस्ट डाला है कि वो सोनम कपूर को मिस कर रहे हैं।

sonam kapoor cannes film festival  first look

सोनम कपूर ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ये पोल्का डॉट ड्रेस पहनी है। सोनम कपूर की ये डिज़ाइनर ड्रेस mother of pearl फैशन हाउस की है जबकि उनका हैंड बैग Bottega Veneta ब्रांड का है। सोनम कपूर ने इस आउटफिट के साथ Chloé ब्रांड के फुटवियर पहने हैं और Victoria Beckham का सनग्लास लगा रखे हैं

cannes film festival  sonam kapoor

सोनम कपूर रेड कार्पेट पर किस लुक में नज़र आने वाली हैं इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा लेकिन सोनम कपूर से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक सबसे ज्यादा लाइम लाइट ले रखी है। सोनम कपूर अपनी शादी की वजह से इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर कुछ दिन बाद नज़र आ रही हैं लेकिन उनके से पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी चल चुकी हैं।

सोनम कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल कितने लुक में नज़र आएंगी और किस डिज़ाइनर के कपड़े पहनेंगी ये सब देखना बाकी है लेकिन इतना जरुर है तो सोनम इस साल कान्स में अपनी बहन रिआ कपूर को बहुत मिस कर रही हैंं। क्योंकि साल 2011 से लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही सोनम कपूर अपनी बहन के साथ ही हर साल कान्स फि्ल्म फेस्टिवल में जाती हैं। लेकिन इस साल वो अपने लुक अपने बहन की बिना कैसे स्टाइल करने वाली है इस बात से वो नर्वस हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP