रोमांस आपकी ज़िंदगी में किसी जादू से कम नहीं है। आपकी लाइफ की सारी खुशियां प्यार से ही पूरी होती हैं फिर वो आपके पार्टनर का प्यार हो या फिर परिवार का प्यार हो। ये तो सब जानते हैं कि पति के दिल का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है। वैसे ये तो पुराने ज़माने की बात है अब तो पत्नी को भी आप खाना खिलाकर impress कर सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहती हैं तो इस rose day पर आप उनके साथ रोमांटिक डिनर के बाद rose falooda ice cream जरूर खाएं।
इतनी बिज़ी लाइफ में हम समझते हैं कि हो सकता है आप अपने पार्टनर के साथ बाहर किसी महंगे रेस्टोरेंट में ना जा पाएं लेकिन रोमांस तो आप अपने घर पर भी अपने पार्टनर के साथ कर सकती हैं बस जरूरी है तो ऐसा माहौल जो आपके रोमांटिक पल को खास बना दे।
रेस्टोरेंट की तरह आप भी अपने घर में rose day पर खास अपने पार्टनर के लिए rose falooda ice cream बनाकर उन्हें खिला सकती हैं। ये छोटी-छोटी बातें आपके प्यार को बढ़ाने में बड़ा योगदान देंगी।
तो आइए आपको इस साल rose day को खास बनाने के लिए rose फलूदा आइस्क्रीम की ये रेसिपी बताते हैं।
image Courtesy: Heykaktus.viewy.ru/Pinterest.com
Read more: चाइनिस खाना है तो घर पर ऐसे बनाएं veg manchurian
धीरे-धीरे जैसे आप अपनी ये romantic rose फलूदा आइस्क्रीम खाएंगे वैसे-वैसे आपका प्यार भी एक दूसरे के लिए और बढ़ता ही जाएगा। तो इस साल आप अपने rose day को ये खाकर और भी खास बना सकती हैं। रोमांटिक आइस्क्रीम की तरह आप आइस्क्रीम से बर्गर भी बना सकती हैं देखिये ये वीडियो
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।