Veg manchurian ऐसा chinese food है जिसे आप चावल के साथ भी खा सकते हैं और नूडल्स के साथ भी खा सकती हैं। वैसे वेज मंचूरियन ग्रेवी के साथ और बिना ग्रेवी के दोनों तरह से बनाया जाता है। Fried rice बनाने की रेसिपी हम आपके साथ शेयर कर चुके हैं तो अब आप इसके साथ वेज मंचूरियन भी बनाना सीख लें। घर पर बनें वेज मंचूरियन का स्वाद किसी भी रेस्टोरेंट के स्वाद से ज्यादा अच्छा होता है। ये वैसे झट से बनने वाली रेसिपी नहीं है।
मार्केट में instant manchurian के packet भी मिलते हैं जिनकी मदद से आप उबलते पानी में इसे डालकर झट से पांच मिनट में बना सकती हैं। लेकिन ये तो अब आप जान ही चुकी हैं कि मार्केट में मिलने वाले इस मंचूरियन में कितनी मिलावट होती है और किस तरह से preservative होते हैं जो आपकी सेहत को भी खराब करते हैं।
ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री
Read more: स्ट्रीट फूड है पसंद तो घर पर Chinese Bhel बनाना सीखें
आपको वेज मंचूरियन बनाने का तरीका भी बताते हैं लेकिन उससे पहले आप चाइनिस गर्ल का ये वीडियो देखिये जो अलग तरके से ही ऑफिस में बैठे-बैठे अपने लिए खाना बना लेती हैं।
सबसे पहले हम मंचूरियन बॉल्स बनायेगे, फिर उसके बाद ग्रेवी बनाना सीखेगे. मंचूरियन बॉल्स बनाने के लिए गाजर, फूलगोभी और बंदगोभी को कद्दूकस करने के बाद मिला ले और फिर इस में 1 छोटा स्पून नमक डाल कर 15 मिनट के लिए छोड़ दे. गैस पर तेल गरम होने रख दे।
अब 15 मिनट के बाद एक कपड़े में डाल कर या फिर हाथ से इसका सारी पानी निचोड़ ले, पानी अच्छे से निचोड़ना बहुत जरूरी है वर्ना आपकी बॉल्स नही बन पायेगी. पानी निचोड़ कर अलग रख ले, अब इस में मैदा और कोर्न्फ्लौर डालकर अच्छे से मिला ले, साथ में थोडा सा नमक और काली मिर्च का पाउडर भी डाल ले।
सब कुछ डाल कर अच्छे से मिला लें और फिर इसकी छोटी छोटी बॉल्स बनाकर इसे तल लें।
Image Courtesy: Wikimedia.com
Read more: Momos खाने के लिए बाहर जाने की क्या जरूरत है, घर पर ही बनाएं
Image Courtesy: Wikimedia.com
मंचूरियन ग्रेवी का रंग देखने में डार्क ब्राउन होता है जैसा की तस्वीर में दिखाया है, तो अगर आपको रंग कम लगे तो थोडा और सोया सॉस डाल ले. खाने से 15 मिनट पहले मंचूरियन बॉल्स ग्रेवी में डाल दे. लीजिये आपके वेज मंचूरियन तैयार है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।