herzindagi
 Women can take tips from film veere di wedding ()

बनना चाहती हैं ‘वीरे दी वेडिंग’ गर्ल्स की तरह कूल तो, फिल्म से लें ये टिप्स

महिलाओं को फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ क्यों देखनी चाहिए इसके लिए जरूर पढ़ें यह आर्टिकल। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-02, 11:27 IST

जब फ्रेंडशिप की बात की जाती हैं तो हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के नाम याद आने लगते हैं। खासतौर पर फिल्म शोले, दोस्ताना , जिंदगी न मिलेगी दोबारा, कॉक्टेल आदि कुछ ऐसे नाम हैं जो हर किसी की जुबान पर होते हैं। हर फिल्म में दोस्तों की अलग कहानी है मगर एक चीज जो सिमिलर है वो यह है कि सभी में पुरुष दोस्तों या पुरुष महिला की दोस्ती दिखाई गई। आजतक भारतीय सिनेमा में ऐसी कोई फिल्म बनी ही नहीं जिसमें केवल महिलाओं की दोस्ती की बात की गई हो। मगर पहली बार हिन्दी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म बनी है, जो केवल फीमेल फ्रेंड्स और उनकी लाइफस्टाइल पर है। फिल्म का नाम है वीरे दी वेडिंग, जो 1 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को महिलाओं को जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म में इंटरटेनमेंट के साथ भी कई बातें है जो हर महिला को अपनी जिंदगी में शामिल करनी चाहिए। 

Read More: आपकी राशि बताएगी कि फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ का कौन सा करैक्‍टर आप पर करता है सूट

great fashion

फैशन 

महिलाओं के पास वक्त की कमी नहीं होती मगर अपने लिए वक्त निकालना उनके लिए मुशिकल होता है। हर महिला घर और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारी निभाने के चक्कर में खुद पर ध्यान नहीं दे पाती है। मगर इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर आपकी लाइफ में सच्चे दोस्त हैं तो वो आपको अपने लिए टाइम निकालने में मदद करेंगे। इतना ही नहीं दोस्तें के संगत में आपको फैशन के नए लैसेंस भी पढ़ने को मिलेंगे जैसे फिल्म में भी यही दिखाया गया है। चारों दोस्त फिल्म में लेटेस्ट और एक्सपेरीमेंटल फैशन में दिखाई दे रही हैं। 

Read More: परफेक्‍ट समर लुक के लिए वीरे दी वेडिंग की इन चार हिरोइनों के स्‍टाइल को करें कॉपी

body positivity

बॉडी पॉजिटिविटी

महिलाओं में अपनी बॉडी के शेप को लेकर बड़ी निगेटिविटी होती है। मगर फिल्म में मौजूद चारों दोस्त अलग साइज, शेप और हाई की हैं। मगर तीनों में अपने बॉडी को लेकर काफी पॉजीविटी है। खासतौर पर शिखा तलसानिया फिल्म की बाकी एक्ट्रेसेस से ज्यादा हैल्दी हैं। मगर फिल्म में उनकी तीनों दोस्त उन्हें समझाती हैं कि बॉडी साइज और शेप से कुछ नहीं होता। अगर आपकी कोई दोस्त अपने बॉडी शेप को लेकर परेशान रहती हैं तो आप उसे यह फिल्म जरूर दिखाएं। 

emotions

इमोशंस 

फिल्म में शादी के बाद और पहले लड़कियों के इमोशंस कैसे होते हैं वह भी दिखाया गया है। एक लड़की जीवन के इस नए फेज, नए रिश्ते, नई जिम्मेदारियों को लेकर मन ही मन कितनी परेशान होती है, यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में करीना कपूर कालिंदी का रोल कर रही हैं। कालिंदी की फिल्म में शादी हो रही है। भले ही कालिंदी की शादी उसके ब्वॉयफ्रेंड से ही हो रही है मगर एक नए रिश्ते में बंधने पर उसकी फीलिंग्स क्या हैं फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इसलिए अगर आपकी किसी दोस्ती की जल्द शादी होने जा रही है तो आप उसे यह फिल्म दिखा सकती हैं 

language trend

रूल्स ब्रेकर 

फिल्म में चारों दोस्तों को रूल्स ब्रेकर के तौर पर दिखाया गया है। रूल्स ब्रेकर इसलिए क्योंकि समाज में लड़कियों के लिए कुछ सेट नियम कायदे बनाए गए हैं, जैसे लड़कियां गाली नहीं दे सकतीं, लड़कियों को तलाक देने का अधिकार नहीं है, लड़कियों का भाग कर शादी करना बुरा है, लड़कियां अपनी शादी नहीं तोड़ सकती आदि कुछ ऐसे नियम हैं , जो भले भारत के संविधान में न लिखे हों लेकिन समाज ने लड़कियों को इनके दायरे में रहने की हिदायत दी है। मगर फिल्म में चारों दोस्त इन नियमों की धज्ज्यिां उड़ाती नजर आई हैं। तो फिल्म देखिए और रूल ब्रेकर बनिए। 

friends bond

फ्रेंड्स बॉडिंग 

आप अपनी लाइफ में कितने ही बिजी हों मगर दोस्तों के लिए टाइम जरूर निकालिए, दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो हम खुद बनाते हैं और उसे प्यार से जितना सींचा जाए वो उतना ही गहरा होता जाता है। दोस्ती वो रिश्ता होता है जो आपकी जिंदगी से दुख के पलों को चुरा कर उस में खुशियां भर देता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह चार दोस्त एक दूसरे के सुख दुख में शामिल हो कर दोस्त का सपोर्ट सिस्टम बनते हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।