आपकी राशि बताएगी कि फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ का कौन सा करैक्‍टर आप पर करता है सूट

अलग-अलग स्‍वभाव और मैरिज को लेकर अलग-अलग मानसिकता रखने वाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की चारों पात्र असल जिंदगी में भी कई बार देखने को मिल जाती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपकी राशि के अनुार आप का करैक्‍टर और शादी को लेकर विचार फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की किस पात्र से मिलते जुलते हैं। 

Your zodiac sign reveals which character you are from film veere di wedding    ()

देश भर की महिलाएं बेसब्री से 1 जून का इंतजार कर रही हैं। इस तारीख का इंतजार करने के पीछे वजह फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ का रिलीज होना है। जी हां, चार पक्‍की सहेलियों की कहानी को बिग स्‍क्रीन पर देख अपने स्‍कूल डेज और कॉलेज डेज को रिवाइंड करने का यह अच्‍छा मौका है। मगर अलग अलग स्‍वभाव और मैरिज को लेकर अलग-अलग मानसिकता रखने वाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की चारों पात्र असल जिंदगी में भी कई बार देखने को मिल जाती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपकी राशि के अनुार आप का करैक्‍टर और शादी को लेकर विचार फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की किस पात्र से मिलते जुलते हैं।

Your zodiac sign reveals which character you are from film veere di wedding    ()

सोनम कपूर अहुजा

हालहि में शादी के बंधन में बंधीं सोनम कपूर आहुजा फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में अवनी मल्‍होत्रा का रोल प्‍ले कर रही हैं। सोनम ने भले ही असल जिंदगी में धूमधाम से शादी की हो मगर फिल्‍म में अवनी का रोल प्‍ले कर रही शादी को लेकर काफी डिमांडिंग हैं। आपको बता दें कि बदलती सोच और जीवनशौली के चलते महिलाएं काफी चूजी हो गई हैं। अब पहले जैसे माता पिता के चुने हुए लड़के से आंखे मूंद कर शादी कर लेना महिलाओं को मंजूर नहीं है। आज की महिलाएं अवनी मल्‍होत्रा की तरह काफी सोच समझ कर और अपनी टक्‍कर के लड़के से शादी करना चाहती हैं। असल जिंदगी में aries, Gemini, Sagittarius और aquarius राशि की लड़कियां ऐसी ही होती हैं। इन राशियों की लड़कियों की शादी देर से होती है, क्‍योंकि लड़के के मामले में वे काफी चूजी होती हैं। इन राशियों की लड़कियों को हमेशा इंटेलिजेंट और कॉन्‍फीडेंट लड़के पसंद आते हैं। ये लड़कियां खुद भी डिपेंडेंट होती हैं और चाहती हैं कि उनका लाइफपार्टनर भी सेल्‍फ डिपेंडेंट हो। किसी पर जल्‍दी भरोसा करना भी इनकी फितरत नहीं होती। इसलिए कई लड़कों को परखने के बाद ये महिलाएं शादी का डिसीजन ले पाती हैं।

Your zodiac sign reveals which character you are from film veere di wedding    ()

करीना कपूरखान

फिल्‍म में करीना कपूर खान कालिंदी पुरी का रोल प्‍ले कर रही हैं। कालिंदी शादी को लेकर कंफ्यूज रहती है कि क्‍या वकई वह शादी से जुड़ी सारी रस्‍मों को निभा सकेगी और क्‍या वाकई वे शादी के बाद की जिम्‍मेदारियों को पूरा कर सकेगी। असल जिंदगी में भी ऐसा होता है। आजकल लड़कियां अपनी वर्क लाइफ में इतनी व्‍यस्‍त हैं कि शादी जैसे बंधन में बंधने से उन्‍हें डर लगता है। खासतौर पर भारतीय संस्‍कृति में शादी के बाद महिलाओं पर घर परिवार की जो जिम्‍मेदारियां डाल दी जाती हैं उनसे उन्‍हें पहले से ही घबराहट होने लगती है। Taurus, cancer, leo ,libra, scorpio और virgo राशि की लड़कियां कुछ-कुछ कालिंदी जैसी ही होती हैं। इन राशि की महिलाओं को अपनी आजादी से बहुत प्‍यार होता है। अपने मनमाफिक काम करना ही इन्‍हें पसंद होता है। ये महिलाएं किसी की कही सुनी बातों पर विश्‍वास नहीं करतीं और न ही किसी बंधन में ज्‍यादा देर तक बंध कर रह पाती हैं। अपनी एक अलग स्‍पेस बना कर रखना इन्‍हें बहुत पसंद है और जो व्‍यक्ति इनकी पर्सनल लाइफ में इनटरफेयर करने की कोशिश करता है उन्‍हें ये बिलकुल भी पसंद नहीं करतीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन राशियों की महिलाएं नए ख्‍यालातों की होती हैं। उन्‍हें पुराने तौर तरीके और लोगों को बेवजह इंटरटेन करना बिलकुल पसंद नहीं होता है।

Your zodiac sign reveals which character you are from film veere di wedding    ()

स्‍वरा भास्‍कर

फिल्‍म में स्‍वरा भास्‍कर ने साक्षी का रोल प्‍ले किया है। साक्षी की शादी हो चुकी है मगर उसे अपनी शादी से जो उम्‍मीदें थीं वो शायद पूरी नहीं होती इसलिए वो शादी के बंधन से आजाद होना चाहती है और पति को तलाक देने की ठान चुकी हैं। असल जिंदगी में भी तलाक के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। आज महिलाएं पहले की तरह नहीं रहीं। कॉम्‍प्रोमाइज करना उन्‍हें जरा भी गवारा नहीं है। साक्षी भी ऐसी ही है। वैसे Pisces राशि की महिलाओं का व्‍यवहार भी ऐसा ही होता है। ये महिलाएं कॉम्‍प्रोमाइज और एडजस्टिंग नेचर की नहीं होतीं। इन्‍हें हर काम अपने हिसाब से करना पसंद होता है। ज्‍यादा रोक टोक भी इन्‍हें बरदाश्‍त नहीं होती। ऐसे में शादी के बाद कई बार इनकी पति से तू-तू-मै-मै हो जाती है। मगर यह महिलाएं फन लविंग होती हैं और अपनी लाइफ को मैनेज करना इन्‍हें बखूबी आता है।

Your zodiac sign reveals which character you are from film veere di wedding    ()

शिखा तलसानिया

मीरा नाम की शादीशुदा और एक बच्‍चे की मां रोल प्‍ले कर रहीं शिखा तलसानिया फिल्‍म में भाग कर शादी करती हैं। दरअसल मीरा को जल्‍दी शादी करने का शौक था। इसलिए वो घर से भाग कर ही शादी कर लेती है। वैसे जिन महिलाओं कि राशि Capricorn होती है उन्‍हें शादी का शौक ज्‍यादा होता है। रिश्‍तों को संभाल कर रखना और लोगों को खुश रखने की कोशिश करना इन्‍हें अच्‍छा लगता है ऐसी महिलाएं बहुत ही केयरिंग नेचर की होती हैं। इनकी शादी भी कम उम्र में ही हो जाती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP