herzindagi
best places to visit with partner in december

Best Places to Visit in December With Partner: दिसंबर में पार्टनर संग इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें, नहीं करेगा लौटने का मन

Romantic Places to Visit in December for Couples: अगर आप भी दिसंबर में पार्टनर संग किसी बेहतरीन रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।   
Editorial
Updated:- 2022-12-15, 15:24 IST

Best Places To Visit In December: साल के लगभग हर महीने में किसी खास जगह घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर दिसंबर में भारत की कुछ रोमांटिक जगहों पर घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है, क्योंकि दिसंबर में भारत के कुछ हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो जाती है।

दिसंबर में बर्फबारी होने के चलते कई लोग इसे रोमांटिक महीना भी मानते हैं। इसलिए कई कपल्स कुछ हसीन और यादगार पल बिताने के लिए किसी न किसी रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी दिसंबर में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के बाद आपको भी लौटने का मन नहीं करेगा। आइए जानते हैं।

कसोल (Kasol)

Kasol himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश का कसोल शहर असीम खूबसूरती को समेटे हुए एक बेहद ही लोकप्रिय और रोमांटिक स्थल है। इस जगह की खूबसूरती के कारण देश के कोने-कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

कसोल एक बेस्ट रोमांटिक जगह भी है, क्योंकि हिमाचल की अन्य जगहों के मुकाबले यहां अधिक शांति होती है। इसलिए दिसंबर के महीने में कपल्स भी यहां घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। कसोल में पार्टनर संग घूमने की जगहें-

  • पार्वती नदी
  • खीरगंगा चोटी
  • तीर्थन घाटी
  • तोष गांव

इसे भी पढ़ें:दिसंबर में लेना चाहते हैं हिल स्टेशन पर बर्फबारी का मज़ा, तो यहां पहुंचें

लैंसडाउन (Lansdowne)

Lansdowne uttrakhand

दिसंबर में घूमने के लिए कई कपल्स मसूरी, देहरादून या नैनीताल जैसी जगहों पर पहुंचते रहते हैं, लेकिन अगर आप अपने हमसफ़र के साथ कुछ हसीन और यादगार पल बिताना चाहते हैं तो आपको लैंसडाउन जाना चाहिए।

समुद्र तल से लगभग 5 हज़ार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद लैंसडाउन हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। कई कपल्स सिर्फ लैंसडाउन में बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। (बर्फ़बारी में पैसा वसूल है भरमौर) लैंसडाउन में पार्टनर संग घूमने की जगहें-

  • टिप इन टॉप पॉइंट
  • भुल्ला ताल
  • गढ़वाल रेजिमेंट वॉर मेमोरियल
  • तारकेश्वर महादेव मंदिर

भरतपुर (Bharatpur)

Bharatpur rajasthan

अगर आप पार्टनर के साथ दिसंबर में राजस्थान की किसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको जयपुर, उदयपुर या जैसलमेर में नहीं बल्कि भरतपुर पहुंचना चाहिए।

राजस्थान की अन्य जगहों के मुकाबले भरतपुर में शांत वातावरण रहता है दिसंबर में मौसम भी बिल्कुल सुहावना होता है। यहां मौजूद ऐतिहसिक महल और फोर्ट आपके प्यार की साक्षी बन सकते हैं। भरतपुर में घूमने की जगहें-

  • लोहागढ़ किला
  • भरतपुर पैलेस
  • लक्ष्मण मंदिर
  • गंगा मंदिर
  • भरतपुर पक्षी अभयारण्य

इसे भी पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज,पढ़ें पूरी खबर

गुलमर्ग (Gulmarg)

Gulmarg jammu and kashmir

किसी भी कपल्स का सपना होता है कि किसी न किसी समय जम्मू-कश्मीर की जगह घूमने ज़रूर जाना है। ऐसे में अगर आप हमसफ़र के साथ कुछ यादगार पर बिताना चाहते हैं तो फिर आपको गुलमर्ग ज़रूर जाना चाहिए।

दिसंबर के महीने में यहां की बर्फबारी देखने के बाद यक़ीनन आप घर वापिस नहीं लौटना चाहेंगे। यह शहर कपल्स के अलावा फैमली वेकेशन और हनीमून के लिए भी बेस्ट माना जाता है। (हनीमून के लिए भारत की सस्ती और रोमांटिक जगहें) गुलमर्ग में हमसफ़र के साथ घूमने वाली जगहें-

  • खिलनमर्ग
  • कोंगडोरी गोंडाला
  • टंगमर्ग
  • सेंट मैरी चर्च

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।