herzindagi
top places to visit with friends  in march

Travel With Friends: मार्च में दोस्तों के संग देश की इन शानदार जगहों पर मस्ती और धमाल करने पहुंचें

अगर आप भी मार्च में दोस्तों के संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 11:45 IST

Best places to visit with friends: मार्च साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में हल्की-हल्की गर्मी पड़ने लगती है। ऐसे में इस महीन में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

मार्च के महीने में कई लोगों के एग्जाम भी खत्म होने वाले होते हैं, इसलिए कई लोग परिवार या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। मार्च में दोस्तों के साथ भी घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

जब भी दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं, तो ऐसी जगहों की तलाश करते हैं, जहां धमाकेदार मस्ती कर सकें। इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दोस्तों के साथ अनगिनत मस्ती और धमाल कर सकते हैं। 

ऋषिकेश (Why is Rishikesh so famous)

Why is Rishikesh so famous

पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश उत्तराखंड का एक शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां घूमना लगभग हर भारतीय का सपना होता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, घने जंगल और गंगा नदी ऋषिकेश की खूबसूरती में चार चांद लगाने की काम करती है।

ऋषिकेश दोस्तों के साथ घूमने और मस्ती-धमाल करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। पहाड़ों में मौजूद कैंप हाउस में आप धमाकेदार मस्ती कर सकते हैं। कई कैंप हाउस में रात भर म्यूजिक भी बजते रहते हैं। यहां आप दोस्तों के साथ रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में आप कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Valley: दिल खुशी से झूम उठेगा जब उत्तराखंड की इस वैली का करेंगे दीदार

गोवा (Goa tourist places) 

Goa tourist places

गोवा भारत की एक ऐसी जगह है, जहां कई लोग दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने के प्लान बनाते रहते हैं। ऐसे में आपको भी अपने दोस्तों के साथ यहां धमाल करने पहुंच जाना चाहिए।

गोवा अपने सुनहरे समुद्र तटों के लिए पूरे विश्व में फेमस है। शानदार पार्टियों और नाइटलाइफ के बीच आप दोस्तों के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। गोवा में आप कई वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गोवा में मस्ती-धमाल के बीच दूधसागर जलप्रपात, अंजुना बीच, वागाटोर बीच और बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जैसलमेर (Jaisalmer places to visit)

Jaisalmer places to visit

पाकिस्तान सीमा के पास में स्थित जैसलमेर राजस्थान का एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन भी स्थल है। थार रेगिस्तान के शानदार टीलों की वजह से इस खूबसूरत शहर को 'सुनहरा शहर' भी बोला जाता है।

जैसलमेर राजस्थान का एक ऐसा भी शहर है, जहां दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने की कई चीजें मौजूद हैं। यहां दोस्तों के साथ डेजर्ट सफारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। जैसलमेर में आप दोस्तों के साथ शाही अंदाज में पार्टी भी कर सकते हैं। यहां आप जैसलमेर फोर्ट, गडीसर झील और पटवों की हवेली जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

हम्पी (What is Hampi famous for)  

What is Hampi famous for

अगर आप दक्षिण भारत में दोस्तों के साथ मार्च में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको हम्पी पहुंच जाना चाहिए। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल हम्पी दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

हम्पी शहर की नाइटलाइफ आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकती सकती है। यह स्थित पहाड़ियों और घाटियों के बीच में दोस्तों के साथ यादगार मस्ती और धमाल कर सकते हैं। हम्पी में आप विरुपाक्ष मंदिर, रानी का स्नानागार, मतंग हिल और लोटस महल जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Panipat Travel: पानीपत के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन

 


दोस्तों के साथ घूमने की अन्य बेस्ट जगहें 

मार्च के महीने में भारत की कई अन्य शानदार जगहों को दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। जैसे- पूर्व भारत में गंगटोक, जीरो, दार्जिलिंग जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में मनाली, धर्मशाला, डलहौजी या शिमला जैसे शानदार हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन बना सकते हैं। इसके अलावा ओडिशा, कुर्ग, मुन्नार, अंडमान और निकोबार जैसे समुद्री इलाकों को भी डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta, shutterstocks

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।