हर इंसान का स्वभाव अलग-अलग होता है। जब कोई व्यक्ति घूमने के लिए निकलता है तो सिर्फ हसीन वादियों का लुत्फ़ उठाना पसंद करता है। कुछ लोगों को घूमने के साथ-साथ एडवेंचर करना काफी पसंद होता है और हमेशा साहसिक एक्टिविटीज करने की फ़िराक में रहते हैं।
River Rafting Safety Tips: रिवर राफ्टिंग करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
अगर आप भी यात्रा के दौरान रिवर राफ्टिंग का प्लान बना रहे हैं तो किसी घटना से पहले आपको इन बातों का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए।
जब ग्रुप के साथ किसी हिल स्टेशन घूमने के लिए निलकते हैं तो ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग आदि एडवेंचर करने का एक अलग ही मज़ा होता है। ग्रुप के साथ रिवर राफ्टिंग करने का भी एक अलग ही मज़ा होता है।
लेकिन जब पहली पर ग्रुप के साथ रिवर राफ्टिंग के लिए जाते हैं तो कई चीज दिमाग में चलेगी लगती है और डर के चलते कई बार गलती हो भी जाती है। ऐसे में अगर आप भी ग्रुप के साथ रिवर राफ्टिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको भी इन बातों का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
अधिक उत्साहित न हों
यह अक्सर देखा जाता है कि जब पहली बार ग्रुप के साथ रिवर राफ्टिंग के लिए जाते हैं तो सभी लोग कुछ अधिक ही उत्साहित रहते हैं और गाइड द्वारा बताई गई बातों को नजरअंदाज कर देते हैं।
ऐसे में अगर आप ग्रुप के साथ रिवर राफ्टिंग के लिए जा रहे हैं तो सबसे पहले गाइड की बातों पर ध्यान दीजिए। अगर ग्रुप के अन्य लोग बातों का ध्यान नहीं दे रहे हैं तो उन्हें भी ध्यान देने को बोल सकते हैं। राफ्टिंग शुरू होने से पहले गाइड सेफ्टी से जुड़ी कई चीजों को बताते से जिन्हें फॉलो करके खतरा को टाला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:अप्रैल में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का मज़ा उठा सकते हैं आप, ऐसे बनाएं प्लान
लाइफ जैकेट और हेलमेट ज़रूर पहनें
कई लोग जब ग्रुप में एडवेंचर एक्टिविटीज करने जाते हैं तो उत्साहित में लाइफ जैकेट और हेलमेट पहनना ज़रूरी नहीं समझते हैं। अगर आप भी ऐसा करने का कुछ प्लान बना रहे हैं तो फिर मुसीबत बढ़ सकती है।
कई बार पानी की जब लहर तेज होती है तो रिवर राफ्टिंग करते समय लाइफ जैकेट और हेमलेट पहना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए गाइड की बात सुनने के बाद सबसे पहले लैफे जैकट और हेलमेट जरूर पहने।
पानी में तैरना आता हो
जी हां, अगर आपको लगता है कि पानी के अंदर जाने पर कोई डर नहीं लगता है और पानी में अच्छे से तैरने आता हो तो तभी आप रिवर राफ्टिंग के लिए जाए। कई बार ग्रुप में जोश-जोश में राफ्टिंग करने उतर जाते हैं और पानी के अंदर पहुंचते ही पैनिक होने लगते हैं। ऐसे में आप अति उत्साहित में ऐसी गलती करने से बचें।(मैक्लॉडगंज में करें ये एडवेंचर एक्टिविटीज)
राफ्टिंग बोट से खुद को बांधकर रखें
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राफ्टिंग बोट के किनारे-किनारे से रस्सी बंधी होती है। लाइफ जैकेट में मौजूद हुक को राफ्टिंग बोट में मौजूद रस्सी में बांधा जाता है ताकि पानी की तेज लहर में भी व्यक्ति बोट से न गिरे। ऐसे में सेफ्टी का ध्यान रखने के लिए इस बात को मुख्य रूप से आपको ध्यान देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड में लें मालदीव का मज़ा, जानें घूमने की पूरी जानकारी
रिवर राफ्टिंग के दौरान इन टिप्स को भी फॉलो करें
- राफ्टिंग करते समय आप पौडल को सही दिशा में चलाएं।
- राफ्टिंग के दौरान गाइड द्वारा दिए जा रहे हर सुझाव को ध्यान से सुनें।
- राफ्टिंग के दौरान सनस्क्रीन, सनग्लास और कंफर्टेबल फुटवियर का इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@sutterstocks)