हिमालय की गोद में ऐसी कई अलौकिक जगहें मौजूद हैं जिनका नाम सुनते ही मन में ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है। जैसे- बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि हजारों नाम शामिल हैं। शायद इसलिए हर मौसम में देश और विदेशी से लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
हिमालय की गोद में एक ऐसी ही जगह मौजूद है जहां घूमने के बाद आपका भी मन तृप्त हो सकता है। जी हां, उस जगह का नाम है सोमेश्वर। उत्तराखंड में मौजूद यह स्थान कई खूबसूरत जगहों और कई अद्भुत दृश्यों के लिए पूरे उत्तराखंड में फेमस है।
इस लेख में हम आपको सोमेश्वर में मौजूद उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार घूमने के बाद आप छुट्टियों में बार-बार जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।
सोमेश्वर की खूबसूरती और पहचान किसी एक चीज है तो उसका नाम 'श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर' है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए दैविक शक्ति है।
कोसी और साईं नदी के संगम में स्थित होने के चलते यह मंदिर सैलानियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। खूबसूरत नज़ारा और शांत वातावरण में घूमने के लिए यह एक परफेक्ट जगह हो सकती है। कहा जाता है कि बर्फ़बारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। ऐसे में सबसे पहले यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:तीसा की हसीन वादियों में आप भी पहुंचें न्यू ईयर सेलिब्रेट करने
किसी एक स्थान से पूरे शहर को देखने का मज़ा है उसे शब्दों में लिखना आसान नहीं होता है। जी हां, कुछ ऐसी तरह का नज़ारा अगर आपको देखना तो फिर आपको सोमेश्वर व्यू पॉइंट ज़रूर पहुंचना चाहिए।
कहा जाता है कि इस व्यू पॉइंट से पूरा का पूरा सोमेश्वर दिखाई देता है। इस अलावा इस जगह के बारे में यह भी बोला जाता है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां का नज़ारा देखते ही बनता है। बर्फ़बारी में भी सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं। (जनवरी में घूमने के लिए हिल स्टेशन)
जाल धौलर सोमेश्वर में स्थित एक छोटा सा गांव है जो ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है। यह गांव अपनी खूबसूरती और कई अलौकिक दृश्यों के लिए भी काफी लोकप्रिय है।
अगर आप सोमेश्वर की यात्रा में स्थानीय समुदाय से रूबरू होना चाहते हैं तो फिर आपको यहां घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। इस गांव में छोटे-छोटे सेब के बागान भी मौजूद है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जंगल सफारी पर जा रहे हैं तो इन गलतियों को करने से आप भी बचें
सोमेश्वर में महादेव मंदिर, सोमेश्वर व्यू पॉइंट और जाल धौलर जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग और नेचर वॉक का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा रॉक क्लाइम्बिंग भी कर सकते हैं। एडवेंचर एक्टिविटीज करने के साथ-साथ खूबसूरत फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।(इन जगहों की बर्फबारी किसी जन्नत से कम नहीं)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।