herzindagi
best places to visit in rajasthan in january with partner

जनवरी में पार्टनर संग राजस्थान की इन मनमोहक जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप भी पार्टनर के साथ जनवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर राजस्थान की इन हसीन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।  
Editorial
Updated:- 2022-12-29, 10:05 IST

राजस्थान भारत एक ऐसा राज्य है जो अपनी संस्कृति और मेहमान नवाजी के लिए दुनिया भर में फेमस है। इस राज्य के लगभग हर जिले में एक से एक बेहतरीन फोर्ट, महल और पैलेस स्थित हैं जिन्हें देखने के लिए हर दिन और हर महीने हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के पहुंचते हैं।

राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां जनवरी से लेकर मार्च तक घूमने के लिए बेहद ही शानदार राज्य माना जाता है, क्योंकि इस समय न अधिक ठंड पड़ती और न ही गर्मी। एक तरह से जनवरी के मार्च महीने तक यहां का मौसम एकदम रोमांटिक रहता है। इसलिए कपल्स भी भारी संख्या में राजस्थान घूमने के लिए पहुंचते हैं।

ऐसे में अगर आप भी जनवरी के महीने में पार्टनर संग राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको इधर-उधर जगह सर्च करने की ज़रूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

बीकानेर (Bikaner)

Bikaner rajasthan

राजस्थान का बीकानेर उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जिसे बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक शहर माना जाता है। हसीन जगह होने के चलते जनवरी के महीने में कपल्स भी भारी संख्या में यहां घूमने के लिए आते हैं।

भव्य फोर्ट, पैलेस, महल और बीकानेर की मेहमान नवाजी कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालें घूमने का एक ही मज़ा और सुकून मिलता है। (जयपुर में घूमने की जगहें)

बीकानेर में पार्टनर संग जूनागढ़ किला, लालगढ़ पैलेस, गजनेर झील, गंगा सिंह संग्रहालय और नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल जैसी हसीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:श्मीर से लेकर औली में उठा सकेंगे बर्फबारी का मज़ा, इन दिनों हो सकता है Snowfall

मंडावा (Mandawa)

Mandawa

जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर या फिर पुष्कर जैसे भीड़-भाड़ शहरों से दूर किसी अन्य हसीन जगह पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको मंडावा में ज़रूर पहुंचना चाहिए।

लाखों देशी और विदेशी सैलानियों की ओझल से दूर मांडवा की हसीन मौसम में पार्टनर के साथ बिताए पल यक़ीनन दोनों जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। आपको बता दें कि यह एक बेहद ही सुंदर गांव है जो झुनझुनी जिले में पड़ता है।

मंडावा में आप मुरमुरिया हवेली, गोयनका छतरी और मंडावा फोर्ट जैसी बेहतरीन जगहों पर पार्टनर संग घूमने के लिए जा सकते हैं।

भरतपुर (Bharatpur)

Bharatpur

सारी दुनिया उदयपुर या जयपुर जैसे शहरों में घूमने के लिए पहुंचती है, लेकिन अगर आप जनवरी में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों से दूर भरतपुर पहुंचना चाहिए।

हसीन और मनमोहक दृश्यों से परिपूर्ण यह शहर यक़ीनन आप दोनों की यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। यहां स्थित महल, फोर्ट और पशु-विहार में हमसफ़र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने एक अलग ही अनुभव होता है।(जैसलमेर में घूमने की जगहें)

भरतपुर में आप पार्टनर संग लोहागढ़ किला, भरतपुर पैलेस, लक्ष्मण मंदिर, डीग भरतपुर, जवाहर बुर्ज और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान जैसी हसीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:शाही अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है तो राजस्थान की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

माउंट आबू (Mount Abu)

Mount Abu

राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन जो किसी भी उम्र के पर्यटकों के बेहद ही खास माना जाता है। यहां सिर्फ देशी कपल्स भी नहीं बल्कि विदेशी कपल्स भी जनवरी के महीने में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अरावली रेंज में स्थित यह शहर शांत वातावरण और सुहावना मौसम के लिए पूरे भारत में फेमस है। कहा जाता है कि यहशहर आने वालों पर्यटकों के दिलों में काफी उत्साह पौदा देता है। इसलिए कपल्स भी कभी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं।

माउंट आबू में आप गुरु शिखर, नक्की झील, सनसेट पॉइंट, टॉड रॉक और माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों पर पार्टनर संग घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@akshartours,wikimedia)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।