मई में दोस्तों के संग भारत की इन हसीन और शानदार जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन

अगर आप भी दोस्तों के साथ मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

top places to visit in may  with friends

Best Places To Visit In May: मई साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश लगभग हर हिस्से में भीषण गर्मी पड़ती है। मई को साल का सबसे गर्म महीना भी माना जाता है।

मई महीने में पड़ने वाली गर्मी से लोग इस कदर परेशान होते हैं कि ठंडी जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं। गर्मी में ठंडी जगहों पर घूमने का मजा तब और भी अधिक बढ़ जाता है जब यात्रा में चार दोस्त शामिल हो।

अगर आप भी मई में पड़ने वाली भीषण गर्मी से दूर ठंडी और हसीन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

गंगटोक (Gangtok Tourism places)

Gangtok Tourism places travel

आर्टिकल की शुरुआत नॉर्थ ईस्ट की एक हसीन जगह से करते हैं। जी हां, सिक्किम की राजधानी गंगटोक गर्मी के मौसम में घूमने के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। जब देश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी यहां का मौसम ठंड रहता है।

समुद्र तल से करीब 5 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद गंगटोक हिमालय पर्वत में शिवालिक पहाड़ियों में स्थित एक शानदार हिल स्टेशन है। गर्मियों की छुट्टियों में यहां देश भर से पर्यटक मौज-मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप रूमटेक मठ, नाथुला दर्रा, तोस्मगो लेक और बान झाकरी फॉल्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:सैलानियों के लिए क्यों खास है तुरतुक गांव, खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे मोहित

सांगला वैली (Sangla valley tourism)

Sangla valley tourism

गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला या कुल्लू मनाली का ही नाम लेते हैं, लेकिन सांगला वैली भी मई के महीने में घूमने के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित सांगला वैली दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने की एक बेहतरीन जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे भरे जंगल, झील-झरने और ठंडी हवाएं इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगती हैं। मई और जून में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

चकराता (Chakrata places to visit)

Chakrata places to visit uk

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद चकराता एक ऐसी जगह है, जहां मई की गर्मी में घूमने का एक अलग ही मजा है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई स्थित चकारता पार्टी डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट पॉइंट माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चंद लगाने का काम करते हैं। यहां आप कनासर, टाइगर फॉल्स, देवबन और चिलमरी नेक जैसी शानदार जगहों को दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बालटाल (Baltal jammu and kashmir)

Baltal jammu and kashmir

मई की तपती गर्मी में घूमने का जिक्र हो रहा है और जम्मू कश्मीर की किसी हसीन जगह की बात न हो ऐसे बहुत कम ही देखा जाता है। जम्मू कश्मीर में स्थित सोनमर्ग, पहलगाम के गुलमर्ग तो हर कोई घूमने जाता है, लेकिन आप बालटाल घूमने पहुंचें।

बालटाल जम्मू कश्मीर की की एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद भारत से लेकर कई विदेशी जगह को भी भूल जाएंगे। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, अल्पाइन के पेड़ और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरनाथ गुफा जाने के लिए बालताल होकर ही जाना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Travel: उत्तराखंड की हैप्पी वैली नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है बेकार

इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर

best places to visit in may with friends in india

मई की तपती गर्मी में दोस्तों के संग भारत की अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप पश्चिम बंगाल में कलिम्पोंग, मेघालय में शिलांग, अरुणाचल प्रदेश में तवांग, उत्तराखंड में मसूरी और औली, हिमाचल प्रदेश में डलहौजी और मैकलोडगंज जैसी शानदार जगहों पर ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाते हुए मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@insta,travelgangtok

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP