सैलानियों के लिए क्यों खास है तुरतुक गांव, खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे मोहित

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे गांव की खूबसूरती और इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी एक्सप्लोर करना चाहेंगे।

know why turtuk village leh ladakh is best for travelers

Why turtuk village is so famous: कहते हैं कि किसी राज्य की खूबसूरती को निहारना है, तो सबसे पहले गांव की खूबसूरती को देखना चाहिए। अगर गांव की खूबसूरती कमाल की है, तो राज्य का नाम अपने आप प्रचलित होने लगता है।

भारत जैसे देश में ऐसे कई गांव हैं, जिसकी खूबसूरती देखने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। जैसे- मेघालय का मावलिनॉन्ग और स्मित गांव, केरल का पूवर, हिमाचल का मलाणा और तिब्बत बॉर्डर पर स्थित नाको गांव की खूबसूरती के बारे में लगभग हर कोई जानता है।

भारत में स्थित अन्य गांवों की तरह तुरतुक भी एक ऐसा गांव है, जिसकी खूबसूरती और इतिहास जानने के बाद यहां लगभग हर पर्यटक घूमने का प्लान बना सकता है।

तुरतुक गांव कहां है? (Where is turtuk village)

Where is turtuk village

तुरतुक गांव की खूबसूरती जानने से पहले यह जान लेते हैं कि ये खूबसूरत गांव कहां है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुरतुक गांव लद्दाख के लेह जिले में स्थित है।

तुरतुक गांव श्योक नदी के किनारे स्थित है। यह खूबसूरत गांव लेह शहर से करीब 205 किमी की दूरी पर मौजूद है और यह नुब्रा वैली के पास में स्थित है। आपको यह भी बता दें कि यह लद्दाख के अंतिम छोर पर बसा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:High Altitude Treks In India: भारत के इन टॉप हाईएस्ट ट्रेकिंग पीक के सफर पर क्या आप घूमना चाहेंगे?

तुरतुक गांव का इतिहास (Turtuk Village history)

Turtuk Village history

तुरतुक गांव का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। इस खूबसूरत गांव के बारे में बोला जाता है कि यह 1971 के युद्ध तक पाकिस्तान के नियंत्रण में था, लेकिन युद्ध खत्म होने के बाद भारतीय सेना के अपना कब्जा कर लिया। भारतीय सेना द्वारा कब्जा करने के बाद अब इसके भारतीय हिस्सा माना जाता है।(भारत के खूबसूरत गांव)

इस गांव को लेकर एक अन्य कहानी है कि यहां पहले विदेशी नागरिकों को घूमने नहीं जाने दिया जाता था, लेकिन जब भारतीय सेना इस कब्जा कर लिया उसके बाद इस गांव को विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।

तुरतुक गांव की खासियत (Why turtuk village is so famous)

Why turtuk village is so famous

तुरतुक गांव की खासियत बेहद ही कमाल की है। कहा जाता है कि इस गांव की खूबसूरती देखने के बाद कोई भी चंद मिनटों में दीवाना हो सकता है। कराकोरम पहाड़ों से घिरा यह गांव एक साथ कई अद्भुत दृश्यों को प्रस्तुत करता है।

नीले आकाश, क्रिस्टल से भी अधिक साफ पानी, मोहित कर देनी वाली झील और रात के समय में आकाश में टिमटिमाते तारे देखने के बाद हर कोई इसी गांव में बस जाना चाहेगा। यहां गांव लेह और लद्दाख के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में भी एक है।

सैलानियों के लिए क्यों खास है तुरतुक गांव (Why turtuk village is so famous for travel)

Why turtuk village is so famous for travel

तुरतुक गांव सैलानियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। इसकी खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे लेह जिले का स्वर्ग भी माना जाता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

तुरतुक गांव जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। इस गांव में कई लोग ट्रेकिंग और आकाशीय नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं। बर्फबारी में इस गांव की खूबसूरती चरम पर होती है।

इसे भी पढ़ें:Hidden Places In Leh Ladakh: लेह लद्दाख की ये अनदेखी जगहें आपको घूमने पर मजबूर कर देंगी


तुरतुक गांव कैसे पहुंचें? (How to reach turtuk village)

How to reach turtuk village

तुरतुक गांव को एक्सप्लोर करने के लिए आपको सबसे पहले लेह जाना होगा। देश के किसी भी कोने से लेह हवाई अड्डा पहुंचकर आप आसानी से तुरतुक गांव पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि लेह से तुरतुक की दूरी करीब 205 किमी है। यह नुब्रा वैली से करीब 165 किमी दूर है। लेह से तुरतुक के लिए बस भी चलती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुरतुक घूमने का बेस्ट समय अप्रैल से जुलाई तक होता है। सर्दियों में जब बर्फबारी होती है, तो यहां घूमना बहुत ही मुश्किल होता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@sassyadventurer03, bahut_bahut_nisha

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP