Family Trip: जुलाई में परिवार के साथ देश की इन हसीन जगहों पर छुट्टियां मनाने के लिए आप भी पहुंचें

Family Trip In July: अगर आप भी जुलाई के महीने में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश की इन शानदार जगहों पर जाना कतई न भूलें।

 

top places to visit in july  with family in india

Best Places To Visit In July 2024: जुलाई साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होती रहती है। बारिश का मौसम आते ही कई लोग घरों से निकलकर अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के चलते लोग भी मानसून का लुत्फ उठाने पहाड़, रेगिस्तान या समुद्र तट के किनारे पहुंच जाते हैं। ऐसे में आप भी मानसून को बेहतरीन तरीके से इंजॉय करने प्लान जरूर बना रहे होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार के साथ मानसून का भरपूर एंजॉय कर सकते हैं।

महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)

Mahabaleshwar

महाबलेश्वर जुलाई की रिमझिम बारिश में घूमने के लिए देश की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स से भी एक माना जाता है। यह मानसून के लिए महाराष्ट्र का बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

महाबलेश्वर की प्राकृतिक खूबसूरती, दिलकश नजारे और पहाड़ों के बीच में बहते झरनों को देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। मानसून में यहां की चोटियां एक साथ कई हसीन हजारे प्रस्तुत करती हैं। महाबलेश्वर में आप परिवार के साथ एलीफेंट हेड पॉइंट, चाइनामैन फॉल, सुसाइड पॉइंट और वेन्ना झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Monsoon Destination: मदहोश कर देगी महाराष्ट्र की यह अद्भुत जगह, मानसून में जरूर पहुंचें

उदयपुर (Udaipur)

Udaipur

जुलाई की रिमझिम बारिश में परिवार के साथ घूमने की बात हो और उदयपुर घूमने का जिक्र न हो, ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। राजस्थान का यह खूबसूरत शहर पूरे विश्व में झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

उदयपुर देश में सिर्फ टॉप मानसून डेस्टिनेशन ही नहीं, बल्कि टॉप रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। बारिश के मौसम में कई कपल्स यहां स्थित झीलों की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचते हैं। जुलाई की हसीन बारिश में आप फ़तेह सागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस जैसी शानदार जगहों को परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पचमढ़ी (Pachmarhi)

Pachmarhi

जुलाई के महीने में मध्य प्रदेश में किसी शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पचमढ़ी का नाम लेते हैं। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

पचमढ़ी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग का काम करता है। पचमढ़ी की हसीन वादियों में मौजूद धूपगढ़, बी फाल, अप्सरा विहार, पांडव गुफा, राजेन्द्रगिरी सनसेट पॉइंट और प्रियदर्शनी पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

कोडाइकनाल (Kodaikanal)

Kodaikanal tamilnadu

जुलाई के महीने में दक्षिण भारत में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कोडाइकनाल पहुंच जाना चाहिए। यह तमिलनाडु की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने कोडाइकनाल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप कोडाइकनाल झील, सिल्वर कैसकेड फॉल्स, ब्रायंट पार्क, डॉलफिन नोज पॉइंट और ग्रीन वैली व्यू जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।

इसे भी पढ़ें:Reverse Waterfalls: महाराष्ट्र के ये रिवर्स वॉटरफॉल किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, मानसून में बनाएं प्लान


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

जुलाई के महीने में देश की अन्य कई शानदार और खूबसूरत जगहों को परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- महाराष्ट्र में पंचगनी और लोनावला, राजस्थान में माउंट आबू और जैसलमेर, उत्तराखंड में नैनीताल और मसूरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP