Reverse Waterfall In Maharashtra: महाराष्ट्र देश का एक ऐसा राज्य है, जो प्रकृति के कई अद्भुत आकर्षणों से भरा हुआ है। मानसून में इस राज्य की खूबसूरती इस कदर बढ़ जाती है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
महाराष्ट्र में मानसून में बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और वॉटरफॉल की खूबसूरती को निहारना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं लगता है। इसके अलावा, महाराष्ट्र के कई वॉटरफॉल की खूबसूरती विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है।
महाराष्ट्र की हसीन वादियों में ऐसे कई वॉटरफॉल मौजूद हैं, जिन्हें रिवर्स वॉटरफॉल का अद्भुत खजाना माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र के कुछ टॉप रिवर्स वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में स्थित रिवर्स वॉटरफॉल का नाम जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर रिवर्स वॉटरफॉल किसे कहते हैं। दरअसल, एक समान्य वॉटरफॉल में हेमशा ऊंचाई से नीचे की तरफ पानी गिरता है, लेकिन रिवर्स वॉटरफॉल में जब ऊंचाई से नीचे की तरफ पानी गिरता है, तो तेज हवा के चाहते हैं, पानी ऊपर की ओर उड़ने लगता है।
इसे भी पढ़ें: Pilibhit Travel: पीलीभीत टाइगर रिजर्व देखने के बाद आसपास में स्थित इन हसीन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
महाराष्ट्र की हसीन वादियों में सबसे खूबसूरत और चर्चित वॉटरफॉल का जिक्र होता है, तो नानेघाट वॉटरफॉल का नाम जरूर शामिल रहता है। यह वॉटरफॉल सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि उलटे बहते पानी के लिए भी जाना जाता है।
जी हां, नानेघाट वॉटरफॉल एक ऐसा वॉटरफॉल है, जिसे रिवर्स वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। ऊंचाई से गिरने के बाद भी ये झरना वापस ऊपर की ओर चले जाता है। मानसून में इस वॉटरफॉल को देखना किसी हसीन नजारे से कम नहीं माना जाता है।
नानेघाट वॉटरफॉल पहुंचना बहुत ही आसान है। आपको बता दें कि यह वॉटरफॉल कोंकण समुद्र तट और जुन्नार नगर के बीच स्थित है।
अगर आप मुंबई से नानेघाट वॉटरफॉल के लिए जाना चाहते हैं, तो यह झरना तकरीबन 120 किलोमीटर दूर पड़ता है। इसके अलावा अगर आप पुणे से यह करीब 150 किमी की दूरी पर है।
समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद अंजनेरी पर्वत में स्थित अंजनेरी वॉटरफॉल की हसीन खजाना से कम नहीं है। वैसे तो इस पर्वत को धार्मिक कारणों की वजह से जाना जाता है, लेकिन मानसून में यहां कई लोग सिर्फ अंजनेरी वॉटरफॉल देखने के लिए पहुंचते हैं।
अंजनेरी वॉटरफॉल सिर्फ महाराष्ट्र का ही नहीं, बल्कि भारत का एक चर्चित रिवर्स वॉटरफॉल है। मानसून में जब पानी नीचे न गिरकरऊपर उड़ने लगता है, तो आसपास की खूबसूरती को सिर्फ और सिर्फ निहारने का मन करता है। मानसून में इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
अंजनेरी वॉटरफॉल पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी शहर से नासिक पहुंच सकते हैं। नासिक पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से अंजनेरी पर्वत पहुंच सकते हैं। अंजनेरी पर्वत पहुंचने के बाद 10-15 मिनट की ट्रेकिंग करके अंजनेरी वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Tourist Places: सैलानियों के लिए बेहद है खास सेमिनरी हिल्स, मानसून में घूमना न भूलें
नानेघाट और अंजनेरी रिवर्स वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के बाद अन्य कई उलटे झरने को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- अंबोली में स्थित कवलशेत वॉटरफॉल पॉइंट और Samrad वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।