भारत में विभिन्न संस्कृतियों का समवेश होने के साथ-साथ आस्था का भी बहुत बड़ा केंद्र है। इसलिए, यही कारण है कि यहां हिन्दू देवी-देवताओं के कई छोटे, विशाल और एतिहासिक मंदिर स्थित हैं। भारत में हर गली-मुहल्ले में आपको मंदिर देखने को मिल जाएंगे। लेकिन भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनका इतिहास लगभग हजारों साल से भी अधिक पुराना है।
लेकिन अगर आप इस बार जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली में या आस-पास कुछ ऐसी जगहों की तलाश कर रही हैं, जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ जन्माष्टमी की पूजा कर सकें। तो अब आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से दिल्ली के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बात करने वाले हैं, जहां आप पूजा करने के साथ-साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple)
नोएडा के पास स्थित एक खूबसूरत मंदिर है, जिसका नाम इस्कॉन है, जहां अंग्रेजों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आती है। साथ ही, लोग यहां सिर्फ पूजा करने नहीं आते हैं बल्कि वीकेंड या फिर त्योहार के मौके पर अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। यह इस्कॉन समाज का मंदिर है जिसे श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर भी कहा जाता है। बता दें कि इस्कॉन मंदिर भारत के सबसे बड़े मंदिर में से एक है और इस मंदिर की वास्तुकला की एक अच्छी मिसाल भी है। (रामप्पा मंदिर से जुड़ी बातें)
इसे ज़रूर पढ़ें-नए साल पर जरूर जाएं दिल्ली के इन 6 मंदिरों में दर्शन करने
श्री गौरी शंकर मंदिर (Shri Gauri Shankar Mandir)
आप जन्माष्टमी की पूजा करने के लिए चांदनी चौक में स्थित गौरी शंकर मंदिर के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि कहा जाता है कि यह मंदिर शहर का सबसे पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है, जहां हर त्योहार पर भक्तों की भीड़ लग जाती है। इस मंदिर में पूजा करने के अलावा, आप दिल्ली की संस्कृति और व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह शहर अपनी हस्तशिल्प कलाओं के लिए भी जाना जाता है।
अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple)
आप अपने पूरे परिवार के साथ जन्माष्टमी के दिन अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि यह मंदिर न सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि यहां साल भर भक्तों की भीड़ भी लगी रहती है। बता दें कि अक्षरधाम मंदिर गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना है और इस मंदिर के मुख्य देवता स्वामीनारायण हैं।
मंदिर एक वास्तुशिल्प चमत्कार है जो जटिल नक्काशी और संरचनात्मक भव्यता वाले लोगों को विस्मित करता है। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर, मंदिर को खूबसूरती से सजाया जाता है और बड़े पैमाने पर उत्सव मनाया जाता है।
श्री शिव दुर्गा मंदिर (Shri Shiv Durga Mandir)
यह मंदिर पश्चिमी दिल्ली में सभी भक्तों के लिए सबसे पसंदीदा मंदिर में से एक है। क्योंकि कहा जाता है कि जब इस मंदिर को 1983 में स्थापित किया गया था तब से लेकर आज तक यह क्षेत्र भक्तों के लिए शिव पूजा में शामिल होने का एक नियमित स्थान है।
हर साल महाशिवरात्रि, तीज आदि जैसे त्योहारों पर शिव भजनों की आवाज के साथ यह स्थान जीवंत हो जाता है और भांग मिठाई खाने सहित धार्मिक संस्कार करने के लिए यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। अगर आप इस बार जन्माष्टमी के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यहां के दर्शन कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-तीज के मौके पर दिल्ली के इन शिव मंदिरों के जरूर करें दर्शन
यह हैं दिल्ली में स्थित कुछ मंदिर, जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ जन्माष्टमी या अन्य त्योहारों की पूजा कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही जुड़े रहें हरज़िन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Wikipedia and Google)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों