राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अनोखी जगह, आप भी पहुंचें

अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार जयपुर या उदयपुर नहीं, बल्कि इस अनोखी जगह परिवार, पार्टनर या दोस्त के साथ पहुंचें। 

 

famous places to visit in dholpur rajasthan

Best places to visit in rajasthan: राजस्थान भारत के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। राजस्थान को पूर्व में महान राजाओं की भूमि के नाम से भी जाना जाता था।

राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर जैसे चर्चित शहरों में घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। इन शहरों में मौजूद फोर्ट, पैलेस, झील या महल कुछ अधिक ही आकर्षित करते हैं।

राजस्थान में मौजूद धौलपुर भी एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती है। यहां एक बार घूमने के बाद आप बार-बार घूमना पसंद कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको धौलपुर की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सर्दियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

रामसागर अभयारण्य (Ramsagar Sanctuary Dholpur Tourism)

Ramsagar Sanctuary Dholpur Tourism

धौलपुर में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले रामसागर अभयारण्य जिक्र जरूर होता है। यह प्रसिद्ध अभयारण्य जलीय प्रजातियों की अपनी विस्तृत विविधता पूरे राजस्थान में लोकप्रिय माना जाता है।

रामसागर अभयारण्य में आप टाइगर के अलावा बाघ को भी करीब से देख सकते हैं। इसके अलावा यह हेरोन्स, रिंग्ड प्लोवर, मगरमच्छ और स्टिल्ट बर्ड जैसी कई जलीय प्रजातियों को देख सकते हैं। यहां कई पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचते हैं। ठंड के मौसम में आसपास का वातावरण एकदम सुहावना होता है।

इसे भी पढ़ें:पर्यटकों की पहली पसंद बन रही है जम्मू कश्मीर की यह अद्भुत जगह, बर्फबारी में जरूर पहुंचें

शेरगढ़ फोर्ट (Shergarh Fort Dholpur)

Shergarh Fort Dholpur

धौलपुर के सबसे आकर्षक स्थलों की बात होती है, तो शेरगढ़ फोर्ट का नाम जरूर लिया जाता है। चंबल नदी के किनारे स्थित होने के चलते यहां पर्यटक कुछ अधिक संख्या में पहुंचते हैं। फोर्ट से चंबल नदी का नजारा देख सकते हैं।

शेरगढ़ फोर्ट एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसका निर्माण शेरशाह सूरी द्वारा 1540 ई में करवाया था। फोर्ट के अंदर एक हनुमान मंदिर, मकबरा और महल की इमारत सैलानियों को काफी आकर्षित करती हैं। ऐसे में अगर आप इतिहास प्रेमी हैं, तो फिर आपको यहां जरूर जाना चाहिए।(जयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें)

तालाब-ए-शाही (Talab-E-Shahi Dholpur)

Talab E Shahi Dholpur

जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर या फिर जोधपुर की झील यानी तालाब ही फेमस नहीं है, बल्कि धौलपुर का तालाब-ए-शाही भी काफी फेमस स्थान माना जाता है। मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद यह तालाब शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।

कहा जाता है कि तालाब-ए-शाही 1617 ई में राजकुमार शाहजहाँ के लिए शूटिंग लॉज के रूप में किया गया था। इस खूबसूरत तालाब के आसपास हजारों पक्षियों को एक साथ देखा जा सकता है। मानसून के समय तालाब-ए-शाही की खूबसूरती चरम पर होती है।(जैसलमेर में घूमने की बेस्ट जगहें)

मचकुंड मंदिर (Machkund Temple Dholpur)

Machkund Temple Dholpur

धौलपुर से करीब 4 किमी की दूरी पर मौजूद मचकुंड मंदिर एक धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ एक पर्यटक स्थल भी है। यहां साइड-साइड से मंदिर और बीच में पानी की टंकी है, जो सैलानियों का ध्यान आकर्षित करती है। साइड-साइड से चबूतरे का ही निर्माण किया गया है।

कहा जाता है कि इस मंदिर का नाम सूर्यवंशी राजवंश के संबंधित प्रख्यात राजा मच्छ कुंड के नाम पर पड़ा है। मंदिर के बारे में पौराणिक कथा है कि उल्लेख श्री मदभागवत और पुराणों में भी किया गया है। ऐसे में अगर आप धौलपुर घूमने जा रहे हैं, तो फिर आपको मचकुंड मंदिर जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:ऋषिकेश में स्थित इन गुफाओं की कहानी है बेहद रहस्यमयी, भूल से भी घूमने न पहुंचें


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

धौलपुर में ऐसी अन्य कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-वन विहार वन्यजीव अभयारण्य, चोपड़ा शिव मंदिर, धौलपुर पैलेस और चंबल वन्यजीव अभयारण्य को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP