Best Places To Visit In berinag: हिमालय की गोद में ऐसी कई अनोखी और अनसुनी जगहें स्थित हैं जहां एक बार घूमने जाने के बाद किसी अन्य जगह जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
हर बार हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं जहां जाने के बाद आपका भी मन तृप्त हो उठे। आज इसी क्रम में हम आपको उत्तराखंड में मौजूद एक ऐसी ही अलौकिन जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार घूमने के बाद आप हिलामय की अन्य जगह घूमना भूल जाएंगे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में स्थित बेरीनाग के बारे में। इस लेख में हम आपको यहां स्थित कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी यक़ीनन घूमने जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।
नाग देवता मंदिर (Nag Devta Temple)
बेरीनाग में स्थित नाग देवता मंदिर एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक बेहद ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है। पहाड़ी की चोटी पर होने के चलते यह सैलानियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।
जब पहाड़ों से होते हुए इस मंदिर पर पहुंचने की कोशिश करते हैं तो रास्ते में एक से एक अद्भुत और अलौकिक दृश्यों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर से लगभग पूरा बेरीनाग का दृश्य दिखाई देता है। इस मंदिर के पास आप एक से एक खूबसूरत फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित हैं।
इसे भी पढ़ें:कश्मीर से लेकर औली में उठा सकेंगे बर्फबारी का मज़ा, इन दिनों हो सकता है Snowfall
क्वेराली (Kwerali)
बेरीनाग/बेड़ीनाग में स्थित क्वेराली एक छोटा गांव है लेकिन खूबसूरती के मामले में उत्तराखंड की किसी अन्य जगह से कम नहीं है। चारों तरह ऊंचे-ऊंचे पहाड़, भरे-भरे जंगल और घास के मौदान इस जगह में चार चांद लगाने का काम करते हैं।(थलीसैंण बन रही है सैलानियों की पहली पसंद)
कहा जाता है कि क्वेराली में सबसे अधिक कोई चीज फेमस है तो वो सूर्योदय और सूर्यास्त है। इन दोनों समय यहां का नज़ारा बेहद ही अद्भुत होता है। नजारों को देखने के लिए यहां दूर-दूर से लोग भी पहुंचते हैं। ऐसे में नाग देवता मंदिर घूमने के बाद आप क्वेराली की हसीन वादियों में ज़रूर पहुंचें।
धनोली (Dhanoli)
नाग देवता और क्वेराली घूमने के बाद आप धनोली की हसीन वादियों में घूमने के लिए जा सकते हैं। जी हां, बेरीनाग में स्थित धनोली एक बेहद ही खूबसूरत और शांत जगह है।
यह छोटा सा स्थान किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बड़े-बड़े देवदार के वृक्ष के बीच में घूमने का अनुभव उठा सकते हैं। इस जगह को कई लोग सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि यहां कई ऐसे स्थान हैं जो अद्भुत बैकग्राउंड के लिए अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत करते हैं। धनौली में आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
बेरीनाग में घूमने के लिए अन्य जगहें
नाग देवता मंदिर, क्वेराली और धनोली के अलावा बेरीनाग में ऐसी कई अन्य मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-चिनेश्वर जलप्रपात, कुछ ही दूरी पर मौजूद भाटी गांव, कलिसन मंदिर और बाना गांव जैसी खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं।(जनवरी में यहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचें)
इसे भी पढ़ें:भारत के इन कुण्ड से सर्दियों में भी निकलता है गर्म पानी, आप भी पहुंचें
बेरीनाग कैसे पहुंचें?
बेरीनाग पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए आप दिल्ली से अल्मोड़ा और चंपावत पहुंच सकते हैं। इन दोनों से जगहों से लोकल बस या फिर टैक्सी लेकर बेरीनाग घूमने के लिए जा सकते हैं। इन जगहों से कार किराए पर लेकर भी बेरीनाग घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Recommended Video
Image Credit:(@insta)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों