भारत को कुछ मामले में चमत्कारी देश बोला जाए तो कोई गलत बात नहीं होगा। जी हां, इस देश में ऐसी कई चमत्कारी चीजें हैं जिसे देखकर लगभग हर कोई कुछ मिनट के लिए हैरान हो जाता है।
भारत की हजारों चमत्कारी चीजों में से एक गर्म कुंड भी है। भारत में मौजूद कुछ गर्म कुंड इस कदर लोकप्रिय है कि सर्दियों में घूमने के लिए हजारों सैलानी पहुंचते हैं। कई लोगों का मानना है कि इन गर्म कुंड में स्नान करने से कई बीमारियां अपने आप ठीक भी हो जाती हैं।
इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद उन गर्म कुंड में बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी ज़रूर घूमने जाना चाहेंगे। आइए इन गर्म कुंड में बारे में जानते हैं।
तपोवन (Tapovan)
उत्तराखंड के जोशीमठ से लगभग 14 किमी दूर एक छोटा सा गांव है जिसका नाम तपोवन है। इस स्थान पर मौजूद है उत्तराखंड का गर्म कुंड। माना जाता है कि इस कुंड से हर समय गर्म पानी निकलते रहते हैं।
एक अन्य मान्यता है कि गंगोत्री ग्लेशियर के पास होने के कारण इस स्थान पर गर्म पानी निकलते रहता है। तपोवन सल्फर युक्त गर्म पानी के लिए भी फेमस है। कई लोगों का मानना है कि इस कुंड में चावल, चाय आदि कुछ भी बना सकते हैं। इस कुंड को कई लोग बहुत पवित्र भी मानते हैं।
इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत के 4 श्रापित फोर्ट्स जहां जाने से आज भी डरते हैं सैलानी
मणिकरण (Manikaran)
पहाड़ों में घूमने वाला लगभग हर व्यक्ति इस जगह से वाकिफ होगा। यह स्थान पूरे भारत में गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के लिए फेमस है। इस स्थान पर स्थित है हिमाचल प्रदेश का गर्म कुंड।
मणिकरण कुंड का पानी कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहता है। मान्यता है कि इस गर्म कुंड में नहाने से सभी पाप धूल जाते हैं। आपको बता दें कि यहां नवंबर से लेकर जनवरी तक लाखों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।(थलीसैंण बन रही है सैलानियों की पहली पसंद)
अत्रि कुंड (Atri Kund)
ओडिशा एक नहीं बल्कि कई चमत्कारी दृश्यों के लिए पूरे भारत में फेमस है। अत्रि कुंड भी एक ऐसी ऐसी जगह है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। भुवनेश्वर से से लगभग 40 किमी की दूरी पर मौजूद अत्रि कुंड का पानी सर्दियों के मौसम में भी गर्म करता है।
ऐसा माना जाता है सर्दियों के मौसम में भी इस कुंड के पानी का तापमान लगभग 55 डिग्री रहता है। इस चमत्कारी कुंड को औषधीय गुणों का भरमार भी माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि इसमें स्नान करने से कई बीमारियां दूर ही हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें:जनवरी में हिमाचल की इन हसीन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचें
वशिष्ठ कुंड (Vashisht)
मनाली से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक छोटा सा गांव है जिसे वशिष्ठ गांव के नाम से जाना जाता है। इसी गांव में स्थित है गर्म कुंड। यह कुंड इस कदर प्रचलित है कि सर्दियों में आसपास के लोग भी नहाने के लिए पहुंचते हैं। अन्य कुंड की तरह इसे भी औषधीय गुणों का भरमार भी माना जाता है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश में मौजूद धुनी पानी, हिमाचल प्रदेश में मौजूद खीरगंगा और लद्दाख में मौजूद चुमाथांग कुंड भी गर्म पानी के लिए भारत में फेमस हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Recommended Video
Image Credit:(@sutterstocks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों