हिमाचल प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जहां घूमने के लिए सिर्फ भारत के किसी एक कोने से नहीं बल्कि देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
पूरे साल जनवरी का एक ऐसा महीना होता है जब पहाड़ी जगहों पर बर्फ़बारी का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है। यह एक ऐसा भी महीना होता है जब लोग न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए घूमने निकलते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप भी जनवरी के महीने में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस लेख में हम आपको हिमाचल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हर कोई जाने के लिए सोचता है। आइए जानते हैं।
सराहन (Sarahan)
शिमला, कुल्लू-मनाली या डलहौजी जैसी जगहों पर लगभग हर कोई घूमने जाता है। इन जगहों पर भीड़ भी बहुत अधिक होती है। लेकिन सराहन हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है जहां बहुत कम लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
कहा जाता कि यह जगह शिमला, मनाली या डलहौजी से भी अधिक खूबसूरत है। बर्फ़बारी के समय इस जगह की खूबसूरती को देखने के बाद यक़ीनन अन्य जगह को भूल जाएंगे। सराहन में आप भीमाकाली मंदिर, सराहन पक्षी वन और मुलिंग भाबा वैली जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:लैंसडाउन नहीं बल्कि थलीसैंण बन रही है सैलानियों की पहली पसंद
नालदेहरा (Naldehra)
शिमला घूमने आप कई बार गए होंगे, लेकिन क्या आप नालदेहरा घूमने गए हैं? आपको बता दें कि शिमला से लगभग 25 किमी की दूरी पर मौजूद नालदेहरा एक ऐसी जगह जो खूबसूरती के मामले में शिमला से भी कम नहीं है। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह छोटी सी जगह कुदरत के सामान लगती है।
ऐसे में अगर आप जनवरी में शिमला घूमने नहीं जाना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि बर्फ़बारी के समय यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती है। जनवरी में अधिक बर्फ़बारी होने के चलते यहां सैलानी भी अधिक संख्या में पहुंचते हैं। यहां समर हिल, तत्तापानी और मशोबरा जैसी जगहों पर घूमने का जा सकते हैं।
भरमौर (Bharmour)
धर्मशाला भी आप कभी न कभी घूमने के लिए ज़रूर गए होंगे, लेकिन क्या आप भरमौर घूमने गए हैं। धर्मशाला से लगभग 184 किमी की दूरी पर मौजूद यह जगह प्राकृतिक खजाना से कम नहीं है। यहां की हसीन वादियों में घूमने के बाद यक़ीनन आप किसी अन्य जगहों को भूल जाएंगे।
भरमौर में आप चौरासी मंदिर, कुगती गांव और हडसर वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। जनवरी के महीने में यहां आप दोस्तों के साथ घूमने के लिए ज़रूर पहुंचें।
इसे भी पढ़ें:धरती के स्वर्ग में बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें
केलांग (Keylong)
समुद्र तल से लगभग 3 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद केलांग एक ऐसी जगह है जहां जनवरी के महीन में घूमने के बाद अन्य जगहों को भूल जाएंगे। कहा जाता है कि बर्फ़बारी के समय यह पूरा शहर बर्फ की चादर से ढक जाता है।
केलांग में सूरज ताल, शशूर मठ और पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैसी अद्भुत और अचंभित कर देने वाली जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप स्नो राइड, ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि केलांग शिमला से लगभग 308 किमी दूर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Recommended Video
Image Credit:(@-production,himachal)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों