herzindagi
best places to visit in himachal in january

जनवरी में हिमाचल की इन हसीन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचें

अगर आप भी जनवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको हिमाचल प्रदेश की इन अनसुनी जगहों पर ज़रूर पहुंचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 17:16 IST

हिमाचल प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जहां घूमने के लिए सिर्फ भारत के किसी एक कोने से नहीं बल्कि देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

पूरे साल जनवरी का एक ऐसा महीना होता है जब पहाड़ी जगहों पर बर्फ़बारी का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है। यह एक ऐसा भी महीना होता है जब लोग न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए घूमने निकलते रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी जनवरी के महीने में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस लेख में हम आपको हिमाचल की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हर कोई जाने के लिए सोचता है। आइए जानते हैं।

सराहन (Sarahan)

Sarahan

शिमला, कुल्लू-मनाली या डलहौजी जैसी जगहों पर लगभग हर कोई घूमने जाता है। इन जगहों पर भीड़ भी बहुत अधिक होती है। लेकिन सराहन हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है जहां बहुत कम लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

कहा जाता कि यह जगह शिमला, मनाली या डलहौजी से भी अधिक खूबसूरत है। बर्फ़बारी के समय इस जगह की खूबसूरती को देखने के बाद यक़ीनन अन्य जगह को भूल जाएंगे। सराहन में आप भीमाकाली मंदिर, सराहन पक्षी वन और मुलिंग भाबा वैली जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:लैंसडाउन नहीं बल्कि थलीसैंण बन रही है सैलानियों की पहली पसंद

नालदेहरा (Naldehra)

Naldehra

शिमला घूमने आप कई बार गए होंगे, लेकिन क्या आप नालदेहरा घूमने गए हैं? आपको बता दें कि शिमला से लगभग 25 किमी की दूरी पर मौजूद नालदेहरा एक ऐसी जगह जो खूबसूरती के मामले में शिमला से भी कम नहीं है। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह छोटी सी जगह कुदरत के सामान लगती है।

ऐसे में अगर आप जनवरी में शिमला घूमने नहीं जाना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि बर्फ़बारी के समय यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती है। जनवरी में अधिक बर्फ़बारी होने के चलते यहां सैलानी भी अधिक संख्या में पहुंचते हैं। यहां समर हिल, तत्तापानी और मशोबरा जैसी जगहों पर घूमने का जा सकते हैं।

भरमौर (Bharmour)

Bharmour

धर्मशाला भी आप कभी न कभी घूमने के लिए ज़रूर गए होंगे, लेकिन क्या आप भरमौर घूमने गए हैं। धर्मशाला से लगभग 184 किमी की दूरी पर मौजूद यह जगह प्राकृतिक खजाना से कम नहीं है। यहां की हसीन वादियों में घूमने के बाद यक़ीनन आप किसी अन्य जगहों को भूल जाएंगे।

भरमौर में आप चौरासी मंदिर, कुगती गांव और हडसर वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। जनवरी के महीने में यहां आप दोस्तों के साथ घूमने के लिए ज़रूर पहुंचें।

इसे भी पढ़ें:रती के स्वर्ग में बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें

केलांग (Keylong)

Keylong

समुद्र तल से लगभग 3 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद केलांग एक ऐसी जगह है जहां जनवरी के महीन में घूमने के बाद अन्य जगहों को भूल जाएंगे। कहा जाता है कि बर्फ़बारी के समय यह पूरा शहर बर्फ की चादर से ढक जाता है।

केलांग में सूरज ताल, शशूर मठ और पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैसी अद्भुत और अचंभित कर देने वाली जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप स्नो राइड, ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि केलांग शिमला से लगभग 308 किमी दूर है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@-production,himachal)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।