घूमने का असल मज़ा किसके है? अगर कोई आपसे ये सवाल करें तो आपका उत्तर क्या हो सकता है? शायद, दोस्तों के साथ। जी हां, स्कूल फ्रेंड्स या फिर कॉलेज फ्रेंड्स के साथ घूमने में जो मज़ा है, वो शायद किसी और के साथ घूमने में नहीं है। जो मस्ती और धमाल अपने दोस्तों के साथ ट्रिप में कर सकते हैं, वो धमाल परिवार या किसी अंजान व्यक्ति के साथ नहीं कर सकते हैं। जब आप दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाहर जाते हैं, तो वहां के घूमने की जगहें, शॉपिंग या फिर खानपान का एक्सपीरियंस ट्रेवलिंग को यादगार बनाता है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही रोमांचक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने पहुंच सकते हैं।
- अल्मोड़ा
- हम्पी
- पचमढ़ी
- गंगटोक
आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।
अल्मोड़ा
अगर आप दोस्तों के साथ जनवरी के महीने में उत्तराखंड की किसी रोमांचक जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अधिक सर्च किया बिना पहुंच जाइए अल्मोड़ा। उत्तराखंड के कुमांऊ क्षेत्र में स्थित अल्मोड़ा राज्य के सबसे खूबसूरत और रोमांचक हिल स्टेशनोंमें से एक है। फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए यह भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां आप ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। सांस्कृतिक विरासत, स्वादिष्ट भोजन और शानदार वन्य जीवन के बीच दोस्तों के साथ समय गुजारने का एक अलग ही मज़ा है अल्मोड़ा में।
इसे भी पढ़ें:Happy New Year: जनवरी में घूमने के साथ इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न
हम्पी
अगर आप दोस्तों के साथ अपने ट्रिप को एक अलग ही मोड़ पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको हम्पी घूमने ज़रूर जाना चाहिए। यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में सूचीबद्ध हम्पी प्रतिष्ठित मंदिर और प्राचीन स्मारकों के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। हम्पी के मंदिर की लुभावनी वास्तुकला निश्चित रूप से आपके लिए एक यादगार पल से कम नहीं होगा। यहां घूमने के साथ-साथ आप दोस्तों के साथ रॉक क्लाइम्बिंग, कोरल राइड और हाथियों के साथ स्नान करने का भी मज़ा उठा सकते हैं।
पचमढ़ी
अगर आप हिन्दुस्तान का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पचमढ़ी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आप दोस्तों के साथ जटा शंकर गुफाएं, बी फॉल, पांडव गुफा और सतपुरा नेशनल पार्क जैसी कई रोमांचक जगहों पर फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:वीकेंड में घूमने के लिए गोकर्ण से कोई बेहतरीन जगह नहीं
गंगटोक
अगर आप नार्थ-ईस्ट में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको शिवालिक पहाड़ियों के ऊपर स्थित गंगटोक को यात्रा में ज़रूर शामिल करना चाहिए। प्राकृतिक सुन्दरता और बादलों में लिपटी हुई गंगटोक ऐसी जगह है, जो आपके यात्रा में चार चंद लगा सकती है। त्सोमो झील, बान झाकरी और ताशी व्यू पॉइंट जैसी रोमाचंका जगहों पर दोस्तों के साथ मस्ती और धमाल करने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@upload.wikimedia.org,anitahendrieka.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों