Ranikhet Travel: क्या आपने रानीखेत के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर किया? जल्दी प्लान बनाएं

Places Around Ranikhet: अगर आप रानीखेत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके आसपास में स्थित इन शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर किए बिना न लौटें।
image

Best Places Around Ranikhet: उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद रानीखेत एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन को ब्रिटिश काल में बसाया गया था, जो आज लाखों लोगों के लिए पर्यटन का केंद्र बना रहता है।

रानीखेत हिमालय पर्वत की पहाड़ियों और जंगलों को जोड़ता है। यहां का शांत वातावरण और खूबसूरत दृश्यों को देखने के लिए हर मौसम में पर्यटक पहुंचते हैं। रानीखेत को एडवेंचर का केंद्र भी माना जाता है।

यह सच है कि रानीखेत एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, लेकिन इस हिल स्टेशन के आसपास में भी ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं माना जाता है। आइए कुछ शानदार जगहों के बारे में जानते हैं-

द्वाराहाट (Dwarahat)

Dwarahat

रानीखेत के आसपास में स्थित घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल ही पहुंचते हैं, लेकिन द्वाराहाट कोई नहीं पहुंचता है। उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित द्वाराहाट की खूबसूरती नैनीताल से कम नहीं है। इसे उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और देवदार के बड़े-बड़े पेड़ प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत का काम करते हैं। यह खूबसूरत शहर कई देवताओं को समर्पित प्राचीन मंदिरों के समूह के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। यहां आप दूनागिरी मंदिर, मृत्युंजय मंदिर,और मां बाराही मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रैकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-रानीखेत से द्वाराहाट की दूरी करीब 33 किमी है।

कौसानी (Kausani Best Places)

Kausani Best Places

कौसानी एक खूबसूरत और ऐतिहासिक हिल स्टेशन माना जाता है। इस हिल स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि महात्मा गांधी ने यहां करीब 12 दिन बिताए थे। जहां, महात्मा गांधी रहते थे उस स्थान को अनासतिक आश्रम के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा, हिंदी कवि सुमित्रा नंदन पंत का जन्म भी कौसानी में ही हुआ था।

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद कौसानी उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है। कौसानी में स्थित पिन्नाथ गांव, रुद्रधारी वॉटरफॉल, बैजनाथ मंदिर और स्नो व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कौसानी से बर्फ से ढके नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा भी देखा जा सकता है।

  • दूरी-रानीखेत से कौसानी की दूरी करीब 58 किमी है।

मर्चुला (Marchula Places To Visit)

Marchula Places To Visit

उत्तराखंड के रामनगर जिले में स्थित मर्चुला एक खूबसूरत हिल स्टेशन और गांव है। यह खूबसूरत गांव रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। यहां से विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास में मौजूद है। ऐसे में यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने मर्चुला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मर्चुला की हसीन वादियों में मौजूद मगरमच्छ व्यू पॉइंट और बारसी गांव जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मगरमच्छ व्यू पॉइंट लगभग पूरे मर्चुला शहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। यहां आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-रानीखेत से मर्चुला की दूरी करीब 77 किमी है।

बिनसर (Why Binsar Is So Famous)

Why Binsar Is So Famous

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर पहुंच बिनसर प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। बादलों के ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरियाली सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। बिनसर को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

बिनसर की हसीन वादियों में मौजूद जीरो पॉइंट और बिनसर वन्यजीव अभयारण्य जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बिनसर से आप नंदा देवी, नंदा कोट और त्रिशूल पर्वत के लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं। बिनसर में अक्टूबर से दिसंबर के बीच घूमना बेस्ट समय माना जाता है।

  • दूरी-रानीखेत से बिनसर की दूरी करीब 56 किमी है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

रानीखेत के आसपास में अन्य ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-80 किमी दूर स्थित बागेश्वर, 99 किमी दूर स्थित कपकोट, 46 किमी दूर स्थित सोमेश्वर और 77 किमी दूर स्थित बैजनाथ को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travellingbots,theexplorester/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP