Best Hill Stations To Visit In Madhya Pradesh: रिमझिम बारिश में जब कोई सैलानी हसीन वादियों के बीच में मौजूद होता है, तो उस पल को शब्दों में जिक्र करना मुश्किल हो जाता है। मानसून में कई कोई किसी न किसी हसीन जगहों पर पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ निकल जाते हैं।
मानसून में हिल स्टेशन पर घूमने की बात ही अलग होती है तो कई लोग मसूरी, नैनीताल, मनाली या डलहौजी की बात करते हैं, लेकिन इनके अलावा मध्य प्रदेश में मौजूद कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां एक बार मानसून में घूमने के बाद अन्य जगहों को भूल जाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रिमझिम बारिश के बीच जन्नत का अनुभव कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
शिवपुरी हिल स्टेशन (Shivpuri Hill Station)
मध्य प्रदेश में मौजूद सबसे शांत औरमनमोहक हिल स्टेशन की बात होती है, तो सबसे पहले शिवपुरी का नाम जरूर आता है। समुद्र तल से लगभग 400 से अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिवपुरी मानसून के समय हसीन दृश्यों में तब्दील हो जाता है।
मानसून के समय शिवपुरी हिल स्टेशन की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह जन्नत माना जाता है। यहां मौजूद सदाबहार वन, मनमोहक झील और माधव नेशनल पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन कपल्स के बीच भी काफी फेमस माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:इस बार किरंदुल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बनाएं, मन झूम उठेगा
अमरकंटक हिल स्टेशन (Amarkantak Hill Station)
विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में मौजूद अमरकंटक हिल स्टेशन एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यह मनमोहक हिल स्टेशन चारों तरफ से हरे-भरे वन और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है।
मानसून के समय अमरकंटक की खूबसूरती चरम पर होती है। पहाड़ और वन मानसून के समय बादलों से ढक जाते हैं। मानसून के समय नर्मदा कुंड, कपिल धारा और दूध धारा वॉटरफॉल जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरकंटक एक पौराणिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
पचमढ़ी हिल स्टेशन (Pachmarhi Hill Station)
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी को प्रान्त का सबसे खूबसूरत और सबसे अधिक घूमे जाने वाला हिल स्टेशन माना जाता है। पचमढ़ी में मौजूद बी वॉटरफॉल, जटा शंकर गुफाएं, डचस झरना, पॉइंट व्यू और सतपुड़ा रेंज खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
पचमढ़ी हिल स्टेशन खूबसूरती के अलावा एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए काफी फेमस माना जाता है। यहां जिप्सी राइड, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी और वर्डवाचिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के आसपास स्थित इन हसीन झीलों के किनारे कब घूमने जा रहे हैं आप?
ओंकारेश्वर हिल स्टेशन (Omkareshwar Hill Station)
नर्मदा और कावेरी नदियों के तट पर मौजूद ओंकारेश्वर हिल स्टेशन एक मनमोहक स्थल होने के साथ-साथ एक धार्मिक स्थल भी है। यह खूबसूरत स्थल हर तरफ से पहाड़ और घने जंगलों से घिरा हुआ है, इसलिए मानसून में यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।(यह जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओंकारेश्वर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने का गौरव भी प्राप्त है। यहां आप श्री ओंमकारेश्वर मंदिर, केदारेश्वर मंदिर, अहिल्या घाट और ओंकारेश्वर बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों