Best Places To Visit In Chhattisgarh: देश के सबसे खूबसूरत राज्यों का नाम लिया जाता है तो उस लिस्ट में छत्तीसगढ़ का नाम जरूर शामिल रहता है। देश का यह एक ऐसा राज्य है जो विशाल और खूबसूरत वनों से घिरा हुआ है।
छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता के कारण सैलानियों के बीच भी धीरे-धीरे लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन बनते जा रहा है। इस राज्य में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं जहां घूमने के लिए हर महीने हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
छत्तीसगढ़ का किरंदुल भी एक ऐसी जगह है जो राज्य की हसीन वादियों और खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको किरंदुल की हसीन वादियों में मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।
मलांगिर वॉटरफॉल (Malangir Waterfall)
किरंदुल में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले मलांगिर वॉटरफॉल का नाम जरूर लिया जाता है। मलांगिर वॉटरफॉल को किरंदुल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।
किरंदुल की हसीन वादियों में मौजूद यह वॉटरफॉल सैलानियों के बीच काफी फेमस है। हरे-भरे वन और छोटे-बड़े पहाड़ों के बीच में मौजूद मलांगिर वॉटरफॉल की असल खूबसूरती मानसून में देखने लायक होती है। मानसून में इस वॉटरफॉल को देखने और स्नान करने हर रोज हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली को मिला तिमारपुर झील का तोहफा, इस महीने से कर सकेंगे सैर सपाटा
कदपाल टैलिंग बांध (kadampal tailing dam)
मलांगिर वॉटरफॉल घूमने के बाद आप कदपाल टैलिंग बांध जा सकते हैं। किरंदुल के हरे-भरे वनों के बीच में मौजूद यह बांध खूबसूरत दृश्यों को प्रस्तुत करता है। मानसून में यह बांध सैलानियों के लिए काफी पसंदीदा जगह बन जाती है।(छत्तीसगढ़ की बेहतरीन जगहें)
कदपाल टैलिंग बांध का मुख्य रूप से सिंचाई और बिजली पैदा करने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन आसपास के इलाकों में यह पिकिनिक स्थल के रूप में भी काफी फेमस है। कदपाल टैलिंग बांध के आसपास मौजूद वनों में आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। वनों के बीच में खूबसूरत तस्वीरों को भी कैद कर सकते हैं।
किरंदुल आयरन माइंस (Kirandul Iron Ore Mines)
यह तो आप जानते ही होंगे कि छत्तीसगढ़ माइंस की खुदाई में के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप किसी हसीन जगह घूमने के साथ-साथ माइंस की खुदाई से रूबरू होना चाहते हैं तो किरंदुल आयरन माइंस जा सकते हैं।
किरंदुल आयरन माइंस जिसे कई लोग बैलाडीला आयरन माइंस के नाम से भी जानते हैं। यह मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। हालांकि, आपको बता दें कि यहां जाने के लिए स्थानीय अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
इसे भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ की यह अद्भुत जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद
दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple)
किरंदुल का दंतेश्वरी मंदिर काफी पवित्र और लोकप्रिय मंदिर है। यह राज्य से चुनिंदा धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। स्थानीय लोगों का आस्था का केंद्र यह मंदिर देवी सती को समर्पित है।(छत्तीसगढ़ के बेहतरीन हिल स्टेशन)
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि शिव से तांडव के दौरान सती का एक दांत इसी स्थान पर गिरा था, इसलिए इस मंदिर का नाम दंतेश्वरी मंदिर पड़ा। ऐसे में अगर आप किरंदुल की यात्रा में किसी धार्मिक स्थल जाना चाहते हैं दांतेश्वरी मंदिर पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,wiki)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों