पिछले कुछ समय से डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन तेजी से बढ़ गया है। पहले शादी, दुल्हन के घर पर या शहर में आस-पास किसी होटल को बुक करके होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब शादी एक खास लोकेशन पर की जाती है, जिसे डेस्टिनेशन वेडिंग कहा जाता है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है। वैसे तो भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोग उदयपुर, गोवा, हैदराबाद, जयपुर और जोधपुर जैसे शहरों को चुनते हैं, लेकिन अब पहाड़ों पर भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की ठंड में पार्टनर के साथ सात फेरे लेने का सपना अब हर कोई देख रहा है। अगर आप भी हिमाचल प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
गुलाबा और चैल
हर साल हिमाचल प्रदेश के गुलाबा और चैल में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कपल्स की लाइन लगी रहती है। कई होटल और रिसॉर्ट तो 2 महीने पहले ही बुक कर लिए जाते हैं। मनाली से महज 25 किमी की दूरी पर स्थित गुलाबा प्रकृति की गोद में बसा यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है।
भले ही यह छोटा हिल स्टेशन से है, लेकिन पर्यटकों की भीड़ यहां भी आपको कम नहीं मिलने वाली है। इसी तरह चैल को हिमाचल प्रदेश का सीक्रेट हिल स्टेशन माना जाता है। यह समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में पार्टनर के साथ इतनी खूबसूरत जगह पर शादी करने का मौका कोई कैसे छोड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद
कसौली
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कसौली भी अच्छी जगह हो सकती है। भीड़-भाड़ से दूर इस जगह पर शादी के साथ-साथ आप हनीमून ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। परिवार के खास सदस्यों के बीत आप खूबसूरत वादियों में पार्टनर के साथ सात फेरे लें और अपने इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाएं। आपको कसौली के सभी होटल और रिसॉर्ट के रेट ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होटल या रिसोर्ट चुने।
इसे भी पढ़ें- Kempty Waterfall नहीं मसूरी में यहां छिपे हैं सबसे सुंदर झरने, नहीं मिलेगी ज्यादा भीड़
धर्मशाला
हिमालय की खूबसूरत पहाड़ी वाला यह शहर एक सुखद जलवायु का आनंद लेने के लिए बेस्ट है। धर्मशाला में एक से एक लोकेशन है, जो आपकी शादी की तस्वीरों को यादगार बना देंगे। आप चाहें, तो शादी से पहले यहां पर ही प्री वेडिंग शूट का भी प्लान कर सकते हैं। कई लोग शादी के बाद आफ्टर मैरिज शूट करना भी पसंद करते हैं।
ऐसे लोगों को यह जगह और भी ज्यादा पसंद आने वाली है। धर्मशाला एडवेंचर प्रेमियों के लिए पसंदीदा जगह है। लेकिन इसे कपल्स के लिए भी सबसे ज्यादा खास माना जाता है। हरी-भरी वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के सामने लगा आपकी शादी की मंडप वाकई आपके लिए यादगार पल रहेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों