आज के समय में ज्यादातर लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करना ही पसंद करते हैं। शादी का ट्रेंड पूरी तरीके से बदल चुका है। अब या तो लोग पहाड़ों पर शादी करना पसंद करते हैं या फिर बीच के किनारे। ऐसे में आप भी इस सीजन शादी करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए आपको कैसे तैयारियां करनी है।
सबसे ज़्यादा जरूरी है कि आपको लोकेशन अपने बजट के अनुसार चुनना होगा। अगर आप बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती है तो आपको किसी ऐसी जगह को चुनना होगा जहां ज्यादा लोग शादी करने नही जाते हैं।
इसके बाद सबसे ज़्यादा जरूरी है आपको उस शहर में अपने लिए वेन्यू की तलाश करना। शादी सीजन में कई सारे वेन्यू उपलब्ध होते हैं हालांकि आपको अपने बजट के अनुसार ही बुक करना होगा। इसके लिए आपको कई ऑप्शन देखने होगे। जिसके बाद ही बुकिंग करनी चाहिए।
इसके बाद आपको सबसे पहले मेहमानों के रहने की व्यवस्था करना होगा। वेन्यू के अगल-बगल ही कोई सस्ते में होटल तलाशे। जहां पर आप 10-12 कमरे बुक कर लें। इससे आपको आने जाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें : डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत के ये 5 हिल स्टेशन हैं परफेक्ट
डेस्टिनेशन वेडिंग करते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि ज़्यादा मेहमानों को ना ही बुलाए तो अच्छा होगा इससे आपका खर्चा भी कम हो जाएगा और ज्यादा तैयारियां भी नहीं करनी पड़ेगी। जितना कम लोग होंगे खर्चा भी कम ही होगा।
इसे भी पढ़ें : ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये हिल स्टेशन्स
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।