herzindagi
hidden waterfalls in mussoorie

Kempty Waterfall नहीं मसूरी में यहां छिपे हैं सबसे सुंदर झरने, नहीं मिलेगी ज्यादा भीड़

इस समय मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में यहां जाने वाले लोग किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां उन्हें सुकून और शांति का अहसास हो  
Editorial
Updated:- 2024-05-28, 14:05 IST

अगर आप उत्तराखंड गए हैं और आपने मसूरी नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा। मसूरी उत्तराखंड के देहरादून शहर से लगभग 33 किमी की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत शहर है। यहां हर महीने मौसम घूमने लायक होता है। पहाड़ियों में स्थित यह शहर बहुत छोटा लेकिन सुंदर और आकर्षक है।

मसूरी शहर को गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। देहरादून से मसूरी तक का रास्ता पहाड़ों के बीच से बना हुआ है। इसलिए यहां जाते समय चाय के बागानों के साथ-साथ चावल की खेती देखने का अनुभव भी मिलता है। इस समय मसूरी में भी दिन में आपको तेज धूप की वजह से गर्मी का अहसास होगा। ऐसे में लोग झरने के नीचे नहाने के आनंद उठा रहे हैं। लेकिन मसूरी के लगभग सभी वॉटरफॉल्स भी लोगों की भारी भीड़ जमा है।

इसलिए इन जगहों पर जाने का मन लोगों को नहीं हो रहा। ऐसे लोगों के लिए हम कुछ खास जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। अगर आप यहां आएंगे, तो आपको यहां भीड़ कम मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन जगहों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 

झड़ीपानी वॉटरफॉल्स

hidden waterfall in mussoorie

यह झरना मेन रोड से करीब ढाई किमी दूर है। ध्यान रखें कि यहां तक आप कार के साथ नहीं जा सकते हैं। झरने तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि यहां सड़क अच्छी नहीं है। लेकिन अगर आप शांत और बिना भीड़ वाली जगह जाना है, तो आपको यह जगह पसंद आएगा। यह मसूरी में सबसे अच्छी जगह में से एक है।

यह झरना पूरी तरह से प्राकृतिक है, झरने की ऊंचाई 50 फीट के करीब हो सकती है। आधे रास्ते तक आप स्कूटी और कार से जा सकते हैं। इसके बाद आपको 20 मिनट की पैदल दूरी तय करनी पडे़गी। इस झरने के बारे में अधिक लोगों को नहीं पता है और न ही इसे एक टूरिस्ट प्लेस की तरह देखा जाता है इसलिए यहां कम भीड़ होती है। 

इसे भी पढ़ें- मसूरी गए और Bhadraj Temple का नजारा नहीं देखा तो पछताएंगे

 

मॉसी फॉल्स

no crowded waterfall in mussoorie

मॉसी फॉल्स मसूरी की एक छिपी हुई सुंदर जगह है, जहा पहुंचना इतना आसान नहीं है। 145 मीटर ऊंचा यह झरना, जो हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। इस झरने की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी, क्योंकि जब यह नीचे गिरता है, तो चारों तरफ सफेद धुंध जैसा नजर आने लगता है। साथ ही इसकी एक और आकर्षण चीज  शिवलिंग है जो झरने के बगल में छिपा हुआ है।  भीड़-भाड़ की कमी के कारण, यह फोटोग्राफरों  के लिए बेस्ट जगह है। यह पहाड़ों पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- शिमला-मसूरी घूम कर हो गए हैं बोर तो गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये जगह

सैगी और किमाडी झरना 

no crowded waterfalls in mussoorie

ये झरने मसूरी के किमाडी क्षेत्र में आते हैं। यहां पहुंचने में आपको 12 कमी की दूरी तय करनी होगी। आप स्थानीय लोगों से किमाडी का रास्ता पूछते हुए इन झरनों तक पहुंच सकते हैं। क्योंकि ज्यादा लोग इस जगह के बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए आपको यहां अधिक भीड़ देखने को नहीं मिलेगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।