गर्मियों के मौसम में हर कोई पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहा है। क्योंकि इस समय पहाड़ ही ऐसी जगह है, जहां आपको मौसम ठंडा मिलेगा। ऐसे में कई लोग हैं, जो मसूरी घूमने जा रहे होंगे। कई लोग ऐसे भी हैं, जो पहले भी कई बार मसूरी जा चुके हैं, लेकिन बजट कम होने की वजह से उनके पास मसूरी के अलावा और कोई चारा भी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य पहाड़ी इलाकों के मुकाबले मसूरी घूमना लोगों को सस्ता पड़ता है।
क्या आप मसूरी में भद्रज मंदिर के दर्शन के लिए गए हैं। यहां मंदिर तक पहुंचने में आपको ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जिससे आपको बिल्कुल विदेश जैसा अहसास होगा। इसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इतनी सुंदर जगह आपने अब तक कैसे नहीं देखी।
कहां स्थित है भद्रज मंदिर?

मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड से यह 18.5 किमी की दूरी पर स्थित है। अगर आप ट्रेकिंग करना चाहते हैं, तो यहां पहुंचने के लिए आपको क्लाउड एंड (Cloud end) से 11 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ेगी। यहां से रास्ते में आपको 3 किमी में दूधली गांव पड़ेगा, जहां से मंदिर की दूरी 8 किमी है। यह पहाड़ों पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इससे आप समझ सकते हैं कि आप सही रास्ते जा रहे हैं। धली गांव से मंदिर तक पहुंचने के लिए कई रास्ते हैं। आप यहां अपनी स्कूटी या बाइक से पहुंच सकते हैं। ध्यान रखें कि यहां जाने के लिए आपको एक दिन का समय अलग अलग से लगाना होगा। अगर आप यात्रा एक दिन में खत्म करना चाहते हैं, तो सुबह जल्दी यात्रा की शुरुआत करें। इससे आप शाम तक वापस आ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- शिमला-मसूरी घूम कर हो गए हैं बोर तो गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये जगह
मसूरी में फेमस जगहें?
View this post on Instagram
भद्रज मंदिर मसूरी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। यह मंदिर श्री कृष्ण के भाई भगवान बाल भद्र को समर्पित है। भद्रज मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। इसलिए यहां लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं होती। मसूरी के अन्य जगहों के मुकाबले आपको यहां कम भीड़ देखने को मिलेगी। यह मसूरी के सबसे शांत और सुखद जगह में से एक है। ये जगह ट्रैकिंग लवर्स के लिए बेस्ट है। इसे मसूरी में मिल्कमैन ट्रेल के नाम से भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें- Chhatrapati Shivaji Maharaj Birth Place: ऊंची पहाड़ी पर बने शिवनेरी किले का बेहद रोचक रहा है इतिहास
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों