ऊंटी साउथ का एक पॉपुलर हिल स्टेशन है जो अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए पूरे वर्ल्ड में फेमस है। इसको हिल स्टेशन की क्वीन कहा जाता है।यहां की ठंडी फिजाएं खूबसूरत नज़ारे और पहाड़ों की कतारें बड़ी आसानी से किसी का भी मन मोह लेती हैं। ऊंटी का हर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन इतना यूनिक है कि यहां आने वाला हर इंसान इसकी सुंदरता का कायल हो जाता है। अगर आप आने वाले छुट्टियों में किसी हिल स्टेशन का प्लान कर रहे हैं तो ऊंटी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऊंटी की इन इंट्रेस्टिंग डेस्टिनेशन पर जाकर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं
बॉटनिकल गार्डन
ऊंटी के पॉपुलर डेस्टिनेशन में से एक है यहां का बॉटनिकल गार्डन जो अपनी खूबसूरती के लिए बखूबी जाना जाता है। यह गार्डन लोअर गार्डन, न्यू गार्डन, इटेलियन गार्डन और टेरेस गार्डन जैसे अनेक भागों में बंटा हुआ है जिसमें विदेशी और देशी हर क़िस्म के पौधे लगे हैं। इसके रंग-बिरंगे फूलों का नज़ारा देख आपको लगेगा कि आप किसी सपनों के शहर में हैं।
इसे भी पढ़ें:ये हैं मुंबई की बाहों में बसे पनवेल की ऑफबीट डेस्टिनेशन
ऊंटी लेक
नीलगिरी की पहाड़ियों के व्यू के साथ ऊंटी लेक में सैर करना एक अलग ही अनुभव है। हरी वादियों के बीच में यह झील हज़ारों पर्यटकों को आकर्षित करती है।ऊंटी समर फ़ेस्टिवल के दौरान यहां कई तरह की बोट रेस भी ऑर्गनाइज होती हैं।गर्मियों की छुट्टियों में यहां जाकर इस फ़ेस्टिवल को एन्जॉय किया जा सकता है।
दोड्डाबेट्टा पीक
नीलगिरि पर्वत की सबसे ऊंची चोटी दोड्डाबेट्टा है जो ट्रेकिंग का शौक रखने वालों के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है।आप इस पर जाते वक़्त आप घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और प्रकृति के आकर्षक दृश्यों का मज़ा उठाते हैं।गर्मियों में इन 5 पॉपुलर समर डेस्टिनेशन्स में रिलैक्स करिए और सुहावने मौसम का मजा उठाइए
शूटिंग पॉइंट
ऊंटी का यह प्लेस शूटिंग पॉइंट के नाम से फेमस है जिसको लोकल कम्युनिटी शूटिंग मेंदू के नाम से पुकारती है। नीलगिरि पहाड़ियों से घिरे इस प्लेस पर कई हॉलीवुड मूवीज की शूटिंग हो चुकी है। अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है। घुड़सवारी और आस-पास के ट्राइबल विलेज की सैर यहां के मेन अट्रैक्शन है जहां आप अपने बच्चों को ले जाकर एक स्पेशल टाइप का एजुकेशनल एक्सपीरियंस करा सकते हैं।
मैक्स वर्ल्ड म्यूज़ियम
यह ऊंटी में बच्चों को घुमाने के लिए यह एक बेस्ट प्लेस हैं। इस म्यूजियम के अंदर अनेक हिस्टॉरिकल पर्सनॅलिटी और पॉलिटिशियन की वैक्स की स्टेच्यू लगी हैं जो आपके बच्चों को बहुत पसंद आएंगी। इस म्यूजियम की एंट्री फी केवल 40 रूपये है।
इसे भी पढ़ें:भगवन कृष्ण और सुदामा का इसी जगह पर हुआ था मिलन
एमरल्ड लेक
यह भीड़-भाड़ से दूर पैराडाइज जैसी लोकेशन है एमरल्ड लेक जो ग्रीन हिल्स और टी गार्डन्स के बीच में स्तिथ है। यह जगह मेन ऊंटी शहर से 17 किलोमीटर दूर है। इस झील का नीला पानी सहज ही आपको इस प्लेस का दिवाना बना देगा ऐसा लगता है जैसे कि रोमांस यहां की हवाओं में बहता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों