herzindagi
bet dwarka must visit destination where krishna meets sudama travel

भगवन कृष्ण और सुदामा का इसी जगह पर हुआ था मिलन

भारतीय इतिहास में अनेक धार्मिक स्थलों का जिक्र है जिनमें से एक है भेंट द्वारिका,जो द्वरिकाधीश से कुछ ही दूरी पर स्तिथ है।जिससे श्री कृष्ण के जीवन की अनेक महत्वपूर्ण घटनाएं जुडी हैं।
Editorial
Updated:- 2020-02-17, 14:37 IST

द्वारिका हिन्दू धर्म के लोगों का एक पवित्र धार्मिक स्थल है।सामन्य रूप में श्री कृष्ण के धाम को द्वारिका माना जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि द्वारिका तीन भागों में बटी हुई है। मुख्य द्वारिका,गोमती द्वारिका और भेंट द्वारिका।गोमती द्वारिका वह स्थान है जहां श्री कृष्ण ने राज काज करते थे और अपनी 16108 रानियों का यहां निवास करते थे। मुख्य द्वारिका में सुदामा जी निवास करते थे और भेंट द्वारिका जहां प्रभु श्री कृष्ण अपनी पटरानियों सहित निवास करते थे। इस जगह को गुजरात में बेट द्वारिका के नाम से जान जाता है।

इसलिए कहते हैं भेंट द्वारिका

bet dwarka must visit destination where krishna meets sudama inside

भेंट का मतलब होता है मुलाकात और यह स्थान ईश्वर और मित्र की मुलाकात का साक्षी है। हम आपको बता दें कि यह वही स्थल है जहां सुदामा जी की भेंट श्री कृष्ण से हुई थी।यह स्थान गोमती द्वारिका से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और तीन तरफ से समुद्र से घिरा है। इस स्थान पर जाने के लिए आज भी आपको नाव या वॉटर स्टीमर का सहारा लेना पड़ता है।यहां के मंदिर में श्री कृष्ण और उनके मित्र सुदामा जी की पूजा होती है।

 

इसे भी पढ़ें: मुंबई मरीन ड्राइव के कुछ हिस्टॉरिक फैक्ट्स जो आपको अब तक नहीं पता

ये है चावल दान करने की परम्परा

bet dwarka must visit destination where krishna meets sudama inside

यह कथा द्वापर युग से जुड़ी है जब सुदामा जी अत्यंत गरीबी में समय व्यतीत कर रहे थे तब उनकी पत्नी ने उनको कृष्ण जी से मिलना का सुझाव दिया और सुदामा जी कृष्णा से मिलने गए तो भेंट स्वरुप उनके लिए एक कपडे में चावल बांध कर ले गए और प्रभु श्री कृष्ण ने उनके यहि चावल खाकर उनकी दरिद्रता को दूर किया। यही वजह है कि यहां आज भी चावलों का दान किया जाता है।

भेंट द्वारिका की विशेषता

bet dwarka must visit destination where krishna meets sudama inside

यहां के लोग बताते हैं कि इस मंदिर में लगी श्री कृष्ण की प्रतिमा का निर्माण स्वयं देवी रुक्मणी ने कराया था और मंदिर महान संत वल्ल्भाचार्य जी के सहयोग से बना।यह एक आइलैंड है जहां पानी तीनों तरफ से काफी उछाल मारता है लेकिन आज तक इस नगरी में प्रवेश नहीं कर पाया। कहा जाता है कि एक बार आस पास का पूरा हिस्सा समुन्द्र के पानी में डूब गया था लेकिन द्वारिका नगरी पूरी सुरक्षित रही जो ईश्वर अस्तित्व का प्रमाण है।

 

इसे भी पढ़ें: ये हैं मुंबई की बाहों में बसे पनवेल की ऑफबीट डेस्टिनेशन

यात्रा का सही समय

bet dwarka must visit destination where krishna meets sudama inside

वैसे तो आप कभी भी इस पवित्र स्थल के दर्शन कर सकते हैं लेकिन अक्टूबर से मार्च तक का समय यहां जाने के लिए अच्छा रहता है क्योंकि आइलैंड होने की वजह से यहां सर्दियों में अधिक ठण्ड नहीं पड़ती मौसम सुहाना रहता है। इस स्थान पर आने वाले श्रद्धालु कुछ ही घंटे का सफर तय करके ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।