इंडिया के आसपास ऐसे खूबसूरत आइलैंड हैं जिसे देखने के लिए आप यूरोप जाने का भी ऑफर छोड़ देंगी। वैसे तो इंडिया में खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की कमी नहीं है। किसी शहर में खूबसूरत किले हैं तो कहीं चारो तरफ पहाड़ ही पहाड़ हैं अगर ऐसे में आइलैंड की बात करें तो इंडिया में खूबसूरत आइलैंड्स की भी कमी नहीं है। इंडिया के आसपास ऐसे आइलैंड्स हैं जिन्हें एक बार देखने से मन नहीं भरता है।
तो चलिए आपको बताते हैं इंडिया के आसपास ऐसे खूबसूरत आइलैंड्स के बारे में जहां आपको जिंदगी में एक बार तो जरूर घूमने जाना चाहिए।
अगर आप ऐसे आइलैंड जाना चाहती हैं जहां चारों तरफ केवल शांति हो और आप अपने लाइफ पार्टनर या फैमली के साथ शांति में टाइम इस्पेंड कर सकें तो अंडमान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। भीड़भाड़ से दूर यहां आप बीच को एंजॉय कर सकती हैं।
बता दें कि इंडिया में यह हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है और वो भी बजट में।
इंडिया का सबसे छोटा द्वीप लक्ष्यद्वीप है। यहां की खूबसूरती दूर-दूर से लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। अक्टूबर से मई तक यहां जाने का सबसे सही समय है। यहां के कोरल्स आपको जिंदगी भर याद रखने वाला एक्सपीरियंस देंगे। समुद्र के बीचे-बीच इस द्वीप की खूबसूरती को देखने का अपना ही एक अलग मजा है।
इस द्वीप की खासियत है कि यहां पुर्तगाली संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। वहीं आज के समय में यहां गुजराती संस्कृति का भी प्रभाव है। अक्टूबर से जनवरी तक यहां घूमने का सबसे सही समय है।
समुद्र के खूबसूरत नजारों के अलावा यहां देखने के लिए खूबसूरत मंदिर, चर्च और म्यूजियम भी हैं।
यह कर्नाटक में छोटे-छोटे द्वीपों का एक समूह है। मेपल से नाव लेकर 15 मिनट में यहां पहुंचा जा सकता है। यहां का कोकोनट गार्डन देखने दूर-दूर से टूरिस्ट्स आते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।