इस मौसम में ज्यादातर लोग वादियों में घूमने जाते हैं। अगर डेस्टिनेशन नैनीताल हो, तो मजा ही आ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस हिल स्टेशन को घूमने का असल बरसात या सर्दियों में ही आता है। इसलिए हर कोई वेकेशन के आते ही नैनीताल घूमने की प्लानिंग करने लग जाते हैं।
बता दें कि नैनीताल प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और हसीन वादियों से भरा एक हिल स्टेशन है, जहां आप अपने परिवार वालों, अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। वैसे तो नैनीताल घूमना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यहां स्थित होटल में ठहरने के लिए काफी लंबा चौड़ा बजट चाहिए होता है।
कई लोग इस वजह से घूमने के लिए ही नहीं जाते हैं, क्योंकि 3 से 5 दिन रुकने से काफी खर्च हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो 2 दिन का प्लान भी बना सकते हैं। यहां घूमने के लिए ज्यादा कुछ नहीं हैं, लेकिन अगर आपने यहां की झीलों को देख लिया तो यकीनन आपके पैसे वसूल हो जाएंगे।
नैनी झील
नैनी झील, जिसे नैनीताल झील के नाम से भी जाना जाता है। यह एक शानदार मीठे पानी की झील है, जो नैनीताल के बीचों-बीच में स्थित है। कुमाऊं क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है, जिसका आकार ही बहुत खूबसूरत है।
इसे जरूर पढ़ें-Monsoon Destination: मानसून में दिल्ली से 3 दिन माथेरान की इन शानदार जगहों पर घूम आएं, सफर यादगार होगा
नैनीताल झील से सूरज डूबने का मंजर बहुत ही अच्छा लगता है। उत्तर में नैनी पीक, उत्तर-पश्चिम में टिफिन पॉइंट और उत्तर में बर्फ से ढकी चोटियां हैं। यहां पर लोगों को बोटिंग करना, पिकनिक मनाना और रात में टहलना पसंद करते हैं।
सातताल झील
नैनीताल से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर सातताल स्थित है। आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है। जंगल के बीच में यह 7 ताल मौजूद हैं। इसी वजह से इसका नाम सातताल पड़ा।
राम ताल, सीता ताल, लक्ष्मण ताल, हनुमान ताल, सूखा ताल, नल दमयंती ताल और गरुड़ ताल इनके नाम हैं। यहां का सुंदर व्यू और ठंडी हवा यकीनन आपका मन मोह लेगी।
भीमताल झील
अगर आप घूमने के लिए किसी ऑफबीट जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए भीमताल एक अच्छा ऑप्शन है। नैनीताल की भीड़ से बचने के लिए आजकल लोग भीमताल घूमना पसंद कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें-30 साल की उम्र से पहले घूम आएं मुंबई के पास ये 3 जगहें, जिंदगीभर यादगार रहेगा ये ट्रिप
आप भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप भीमताल जा रहे हैं, तो भीमताल झील का देखना न भूलें। इस झील में बोटिंग करने का ऑप्शन भी विकल्प है। इसके अलावा, आप इसके किनारे बैठकर पानी और पहाड़ों का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं।
इसके अलावा, आप नौकुचियाताल झील को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह भीमताल से भी बड़ी और बहुत ही खूबसूरत झील है। इस झील में आपको बोटिंग के साथ-साथ कयाकिंग और ढेर सारी वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं। दोनों ही लेकर में बोटिंग करने के लिए सबसे सस्ती टिकट की कीमत 250 रुपये है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों