शाहरुख खान की एक्टिंग की जितनी तारीफ होती है, उससे भी कहीं ज्यादा तारीफ उनकी हाजिरजवाबी, जिंदगी को लेकर उनकी फिलॉसपी और जिस तरह से वह सभी को इज्जत देते हैं, उसकी की जाती है। शाहरुख खान की फिल्म जवान इस समय बॉक्स ऑफिस पर सारी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ने में लगी है। इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है और साउथ के कई बड़े सितारों जैसे नयनतारा और विजय सेतुपति ने इस फिल्म में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख का साउथ मूवी इंडस्ट्री से कनेक्शन नया नहीं है, बल्कि पुराना है। कई साल पहले Jawan स्टार शाहरुख खान ने एक साउथ सुपरस्टार की फिल्म में बिना फीस के काम किया था। आइए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
शाहरुख खान ने कमल हसन की फिल्म 'हे राम' में काम किया था। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जिसे कमल हसन ने लिखा था, डायरेक्ट किया था और जिसमें उन्होंने एक्टिंग भी की थी। इस फिल्म में शाहरुख ने अजमद अली खान का रोल प्ले किया था। वह फिल्म में कमल हसन के दोस्त बने थे। इस फिल्म में तमिल और हिन्दी में रिलीज किया गया था और इसके हिन्दी राइट्स बाद में शाहरुख खान ने ही खरीदे थे।
कमल हसन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि शाहरुख खान ने इस फिल्म में बिना फीस के काम किया था। कमल हसन ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा था कि इस फिल्म में शाहरुख ने बिना फीस के काम किया था। जब फिल्म का बजट बढ़ने लगा तो शाहरुख ने फिल्म के लिए फीस नहीं ली, बल्कि उन्होंने सिर्फ हाथ में पहनने वाली एक घड़ी गिफ्ट में ली थी।
यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की 'जवान' की कमाई हुई 800 करोड़, फिल्म ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने इसी साल की शुरुआत में लगभग 4 साल बाद 'पठान' फिल्म से बड़े परदे पर वापिसी की थी। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई। वहीं, शाहरुख की लेटेस्ट रिलीज 'जवान' भी इस वक्त कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है। दिसंबर में किंग खान की फिल्म 'डंकी' आने वाली है और अगले साल वह सलमान खान के साथ 'पठान वर्सेज टाइगर' की शूटिंग भी शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan Movie: वीर-जारा में शाहरुख खान की एक्टिंग देखकर क्यों इमोशनल हो गए थे यश चोपड़ा?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।