संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के सीन, गाने, स्टोरी लाइन और संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन को लेकर, काफी बज है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी समेत कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस नजर आने वाली हैं। बुधवार में मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। जिसमें कई बड़े-बड़े सितारे पहुंचे। यूं तो यह शाम सितारों से सजी हुई थी। लेकिन, सभी की नजरें सलमान खान पर टिक गईं। सलमान खान के 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग में पहुंचना, सभी को शॉक कर गया और ये सवाल उठने लगे कि क्या सलमान और संजय लीला भंसाली के बीच सब कुछ ठीक हो गया है, क्या दोनों के बीच सालों पुरानी दुश्मनी सुलझ गई है? चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इन दोनों के बीच विवाद हुआ था और् क्यों सलमान खान ने हम दिल दे चुके सनम के बाद, संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं किया?
संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने साथ में 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी सुपरहिट फिल्म दी। 90 के दशक में यह फिल्म और इस फिल्म के साथ ही, सलमान-ऐश्वर्या का रोमांस चर्चा में आ गया था। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या की वजह से, सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से फिल्म की एंडिंग बदलने की भी जिद की थी। वह चाहते थे कि फिल्म के अंत में, ऐश्वर्या, अजय देवगन के बजाय, उन्हें चुनें। इसे लेकर भी दोनों में बहस हुई थी। इसके बाद, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बनाना चाहते थे। लेकिन, तब तक ऐश और सलमान का ब्रेकअप हो चुका था। इसलिए, सलमान चाहते थे कि संजय लीला भंसाली, कैटरीना को उनके साथ साइन करें। भंसाली ने इस बात के लिए मना कर दिया और यहीं से दोनों के बीच, झगड़े की शुरुआत हुई। इसी कारण से दोनों ने फिर साथ काम नहीं किया।
सालों पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान ने भंसाली को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि वह सेट पर आपा खो देते थे, गुस्से से चिल्लाने लगते थे और चीजें फेंकने लगते थे। सलमान ने कहा था कि वह भंसाली को शांत रहने की सलाह देते थे।
View this post on Instagram
सलमान और भंसाली को 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग में साथ देखकर फैंस के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि क्या अब ये दोनों फिल्म इंशाअल्लाह में साथ नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में भंसाली, सलमान को लेना चाहते थे और दोनों के मनमुटाव के बाद, फिल्म सालों से ठंडे बस्ते में में है।
यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का गाना 'सकल बन' असल में है 700 साल पुराना, जानें इसकी खासियत?
बॉलीवुड का यह दिलचस्प किस्सा आपको कैसा लगा , हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।