Actress Who Left Film Industry After Marriage: शादी के बाद हर लड़की की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। अब चाहे वो कोई वर्किंग वीमेन हो या फिर ग्लैमर वर्ल्ड की हीरोइन। सभी की जिंदगी पर शादी का असर पड़ता ही है। फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने करियर में काफी अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी हैं, लेकिन शादी होते ही इन्हें अपने एक्टिंग करियर से हाथ धोना पड़ा।
शादी के बाद कई फेमस एक्ट्रेसेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं, जो आपको हैरान भी कर सकते हैं। इनमें से एक हसीना तो मिस इंडिया का खिताब तक जीत चुकी हैं। आइए जानें ऐसी ही कुछ हसीनाओं के बारे में, जिन्होंने शादी के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से 36 का आंकड़ा बना लिया।
ट्विंकल खन्ना
View this post on Instagram
इस लिस्ट में सबसे ऊपर खिलाड़ी अक्षय कुमार की वाइफ का नाम आता है। 90 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस रह चुकी ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूर बना ली। 2001 में अक्षय से शादी करने के बाद से ही एक्ट्रेस अपने करियर को अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस उन्होंने राइटिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती हैं।
सोनाली बेंद्रे
View this post on Instagram
इंडस्ट्री के फेमस खान्स के साथ काम कर चुकी सोनाली ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्म की हैं। साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी करने के बाद से ही एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।
नम्रता शिरोडकर
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर 90 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम किया है। महेश बाबू से शादी करने के बाद से ही एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से तौबा कर चुकी हैं। नम्रता 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब तक जीत चुकी हैं। इसके बाद भी उन्होंने शादी के बाद अपने करियर से मुंह मोड़ लिया।
मीनाक्षी शेषाद्री
मीनाक्षी का नाम 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत से सभी को दीवाना बना लेती थीं। शादी के बाद एक्ट्रेस ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर अमेरिका में सेटल हो गई थीं।
आयशा टाकिया
View this post on Instagram
'टार्जन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आयशा टाकिया ने साल 2009 में फरहान आजमी के साथ निकाह किया था। एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके बाद भी शादी करते ही उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।
यह भी देखें- एक्टिंग के लिए सिख परिवार के इस लड़के ने कटवा लिए थे बाल, परिवार ने डेढ़ साल तक नहीं की बात
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों