एक्टिंग के लिए सिख परिवार के इस लड़के ने कटवा लिए थे बाल, परिवार ने डेढ़ साल तक नहीं की बात

Jimmy Shergill recalls cutting his hair as a Sikh teenager: बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे। उनकी इस हरकत से उनके पिताजी बहुत नाराज हुए थे। उनके घरवालों ने उनसे बात तक करना छोड़ दिया था। आइए जानें जिमी शेरगिल के जीवन से जुड़ा ये खास किस्सा....
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-04, 15:16 IST
Jimmy Shergill recalls cutting his hair as a Sikh teenager

Which Sikh actor cut their hair: जिमी शेरगिल ने मुन्नाभाई एमबीबीएस, मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है, स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों से अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके हैं। एक्टर का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। उनकी परदादी महान कलाकार अमृता शेरगिल थीं। इसके बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर इतना आसान नहीं था।

बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे। उनकी इस हरकत से उनके पिताजी बहुत नाराज हुए थे। उनके घरवालों ने उनसे बात तक करना छोड़ दिया था। आइए जानें जिमी शेरगिल के जीवन से जुड़ा ये खास किस्सा....

इस फिल्म से की थी शुरुआत

जिमी ने गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'माचिस' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से ही आदित्य चोपड़ा की नजर जिमी पर पड़ी थी, जिसके कारण उन्हें फिल्म मोहब्बतें में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के बाद उनके करियर को आसमान छूने में मदद मिली। अपने करियर में उन्होंने कई विवाद झेले हैं। एक विवाद उनका उनके खुद के ही परिवार से था। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, जिमी ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता और रिश्तेदारों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फैसले के बाद उनसे लगभग सारे रिश्ते तोड़ दिए थे।

परिवार ने तोड़ दिए थे सारे रिश्ते

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जिमी ने बताया कि उनका परिवार हमेशा उनका साथ देता रहा है, लेकिन एक घटना ने उनके रिश्ते को लगभग तोड़ दिया। बड़े होने पर, उन्होंने 18 साल की उम्र तक पगड़ी पहनी, लेकिन हॉस्टल में अपने लंबे बालों को संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया। उन्होंने अपने बाल कटवाने का फैसला किया, जिसके कारण उनके परिवार ने डेढ़ साल तक उनसे बात नहीं की।

पगड़ी पहनते थे जिमी

एक्टर ने इंटरव्यू में बताया, "मैंने 18 साल की उम्र तक पगड़ी पहनी। हॉस्टल में रहना मुश्किल था, इसलिए मैंने अपने पिता से पूछा कि क्या मैं अपने बाल काट सकता हूं। उसके बाद, न केवल मेरे माता-पिता, बल्कि पूरे परिवार ने मुझसे नाता तोड़ लिया, सिवाय एक मामा के जिन्होंने मुझसे पहले अपने बाल काटे थे।"

चचेरे भाई ने की मदद

इंटरव्यू में जिमी ने एक्टिंग को आगे बढ़ाने के अपने फैसले पर अपने पिता के रिएक्शन के बारे में भी बताया। उनके चचेरे भाई सुमिंदर ने उनके पिता को आश्वस्त किया कि जिमी को फिल्मों में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। जिमी इस किस्से को याद करते हुए बताया, "मेरे चचेरे भाई सुमिंदर, जो मुझसे दस साल बड़े थे, दिल्ली में एक स्टोर के मालिक थे जहां वे डिजाइर्न्स के कलेक्शन बेचते थे। उन्होंने मेरे पिता को आश्वस्त किया कि एक्टिंग मेरे लिए एक अच्छा रास्ता हो सकता है।"

यह भी देखें-सोशल मीडिया पर ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे ये सेलेब्स, आजतक नहीं बनाया अकाउंट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP