herzindagi
image

रणनीति से लेकर पिल तक...जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहीं ये 7 वेब सीरिज करेंगी स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर, 8 से ऊपर है सभी की IMDb रेटिंग

क्या आपको सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्में और वेबसीरीज देखने का शौक है? तो यहां कुछ चुनिंदा सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज के बारे में बताया जा रहा है, जो आपको स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगी।
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 13:00 IST

फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए किसी मौके की जरूरत नहीं होती है। अब आप अपनी पसंदीदा फिल्में और सीरीज एक क्लिक पर ही देख सकते हैं। ओटीटी पर ऐसे हर दिन नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं। लेकिन अगर आप कुछ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर देखना चाहती हैं, तो यहां कुछ चुनिंदा वेब सीरीज के नाम बताए जा रहे हैं। जिन्हें देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगी।

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही ये 7 वेब सीरीज करेंगी स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर

शेखर होम 

thriller web series in hindi on jio cinema

केके मेनन, रसिका दुग्गल, रणवीर शोरे और कृति कुल्हारी स्टाररर वेब सीरीज शेखर होम इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज की कहानी जासूसी के इर्द-गिर्द घूमती है। 6 एपिसोड की शेखर होम सीरीज में केके मेनन ने जासूस का किरदार निभाया है और वह पुलिस ऑफिसर के साथ मिलकर एक मर्डर केस को सुलझाने की कोशिश करता है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन थ्रिलर मूवीज के आगे फेल हैं हॉलिवुड वाले, आप भी जरूर देखें

रणनीति-बालाकोट एंड बियॉन्ड

आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्ती, जिम्मी शेरगिल, लारा दत्ता, आकांक्षा सिंह और सिकंदर खरबंदा जैसे स्टार्स वाली वेब सीरीज रणनीति-बालाकोट एंड बियॉन्ड की कहानी बालाकोट अटैक और मॉर्डन युद्ध पर बेस्ड है। इस सीरीज में रॉ एजेंट और उसकी टीम की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तान से भारतीय पायलट को वापस लाने की कोशिश करते हैं। थ्रिलर वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है।

राम जन्मभूमि- रिटर्न ऑफ ए स्प्लेंडिड सन

वैसे तो यह एक डॉक्यूमेंट्री है। लेकिन इस डॉक्यूनेंट्री में फेमस लेखक अमीश त्रिपाठी, भगवान राम और भारतीय सभ्यता के महत्व पर बात करते नजर आ रहे हैं। सिर्फ बात ही नहीं, लेखक राम जन्मभूमि के इतिहास को भी बताते हैं। राम जन्मभूमि- रिटर्न ऑफ ए स्प्लेंडिड सन, डॉक्यूमेंट्री को आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली है। 

पिल 

Indian web series on jio cinema

क्राइम और सस्पेंस से भरी इस सीरीज में रितेश देशमुख ने लीड रोल निभाया है। सस्पेंस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मेडिकल फील्ड में घोटाला करके लोगों की जान खतरे में डालते हैं। पिल वेब सीरीज में रितेश देशमुख ने अपनी एक्टिंग स्किल्स का दम दिखाया है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है।

इसे भी पढ़ें: तुम्बाड ही नहीं, इन थ्रिलर फिल्मों को भी देख हिल जाएगा दिमाग!

गांठ चैप्टर 1

साल 2024 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज में मानव विज, गदर सिंह और मोनिका पवार अहम किरदारों में नजर आए हैं। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे शॉर्ट टेम्पर्ड पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में हो रही हत्याओं के पीछे की वजह जानने के लिए जांच कर रहा है। गांठ चैप्टर 1 वेब सीरीज की कहानी में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, जो आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर कर देते हैं। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8 से ज्यादा रेटिंग मिली है।

कालकूट

कालकूट वेब सीरीज में विजय वर्मा ने रवि शंकर त्रिपाठी नाम के सब-इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। यूपी पुलिस में काम करने वाला रवि शंकर अपनी पोस्ट से नाखुश होता है और हर चीज में चिढ़ा रहता है। लेकिन उसकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह एक एसिड विक्टिम का केस लेता है। शुरुआत में उसे केस सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है, फिर वह जैसे-जैसे परतों को खोलता है तो वह जुड़ता चला जाता है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिली है।

लंदन फाइल्स

क्राइम थ्रिलर सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली ने लीड रोल निभाया है। इस सीरीज की कहानी ओम सिंह, नाम के एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गुमशुदा शख्स को खोजने का केस लेता है। लंदन फाइल्स की कहानी में जासूस जैसे-जैसे परतों को खोलता है उसके झूठ और राजनीतिक चाल का जाल मिलता है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग मिली है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।