पलक की इस बात से बहुत ज्यादा नाराज हो गई थी श्वेता तिवारी, बाल कटवाने तक की दे दी थी धमकी

 पलक ने बहुत कम समय में एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बचपन में वह भी दूसरे बच्चों की तरह कभी-कभी अपनी मां से झूठ बोलती थीं। 

palak tiwari life

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बहुत ही कम उम्र में अपना एक अलग नाम बनाया था। पलक ने हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो बिजली बिजली से स्क्रीन पर डेब्यू किया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था। इसके बाद वह सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थी। यह उनका बॉलीवुड डेब्यू था। फिल्म ने भले ही बहुत अच्छा रिस्पॉन्स ना किया हो, लेकिन पलक ने अपनी एक्टिंग से फैन्स को काफी इंप्रेस किया। इंटरनेट पर भी पलक की बहुत बड़ी फैन्स फॉलोइंग है। पलक एक स्टारकिड हैं और उन्होंने भी अपनी मां की तरह एक्टिंग को बतौर करियर चुना।

पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही स्ट्रिक्ट मां भी रहीं। वह भले ही अपने काम की वजह से थोड़ा बिजी रहती हों, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की देख-रेख में कोई कोताही नहीं बरतीं। वह अपने बच्चों को स्पेस देती थीं, लेकिन साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखती थी कि उनके बच्चे किसी तरह की गलती ना करें। हालांकि, एक बार पलक के झूठ बोलने पर श्वेता काफी नाराज हो गई थीं। यहां तक कि उन्होंने पलक के बाल कटवाने और उन्हें गांव भेजने तक की धमकी तक दे दी थी। तो चलिए जानते है कि क्या था वो किस्सा-

मां से बोलती थीं झूठ

Palak tiwari

हर बच्चे की ही तरह पलक भी अपने बचपन में मां से झूठ बोलती थीं। हालांकि, हर बार उनकी मां श्वेता तिवारी उनके झूठ को पकड़ लेती थीं। इतना ही नहीं, अक्सर श्वेता अपनी बेटी पलक से यह भी कहती थीं कि तुम झूठ बोलने की जहमत क्यों उठाती हो। तुम दो घंटे में ही पकड़ी जाओगी। दरअसल, बहुत अधिक बिजी होने के बावजूद भी श्वेता को हमेशा इस बात की जानकारी होती थी कि उनकी बेटी कहां है और क्या कर रही है।

मॉल जाने की छिपाई बात

Palak tiwar life

15-16 साल की उम्र में पलक का एक बॉयफ्रेंड था। अमूमन इस उम्र में लड़कियों का स्कूल में कोई बॉयफ्रेंड होता है। ठीक वैसे ही पलक का भी बॉयफ्रेंड था। पलक को उसके साथ मॉल जाना बहुत पसंद था। ऐसे में एक बार मॉल जाने के लिए पलक ने अपनी मां श्वेता से झूठ बोला। उन्होंने श्वेता से कहा कि वह लुका-छिपी खेलने के लिए नीचे जा रही हैं। उस समय श्वेता शहर में नहीं थी। लेकिन जल्द ही श्वेता को इस बात की जानकारी हो गई कि पलक नीचे नहीं खेल रही थी, बल्कि मॉल में थी। ऐसे में श्वेता को बहुत अधिक गुस्सा आ गया था। उस समय श्वेता ने पलक से कहा कि मैं तुझे गांव भेज दूंगी, मैं तेरा बाल कटवा दूंगी। (बॉलीवुड सेलिब्रिटी लाइफ)

इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu Wedding: क्या तापसी पन्नू करने वाली हैं शादी, जानें पूरी खबर

कटवा दिए थे बाल

Palak tiwari personal Life

यहां तक कि श्वेता ने पलक के बाल सच में कटवा भी दिए थे, जिससे वह किसी के साथ डेट न कर सके। श्वेता तिवारी के इतने स्ट्रिक्ट होने के पीछे कहीं ना कहीं एक मां के मन का डर भी था। दरअसल, श्वेता ने 19 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर राजा चौधरी से शादी कर ली थी। लेकिन यह शादी नहीं चल पाई। ऐसे में श्वेता नहीं चाहती थी कि पलक किसी गलत लड़के के संपर्क में आए। (अनंत अंबानी वेडिंग)

इसे भी पढ़ें: 90s की फिल्मों के फैन हैं, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज

इब्राहिम अली खान को कर रही हैं डेट

पलक तिवारी सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पलक तिवारी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। इन खबरों को तब और भी हवा मिल गई, जब दोनों को एक साथ पार्टीज में देखा गया। हालांकि, अपने रिलेशन को लेकर इब्राहिम अली खान या पलक तिवारी ने कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP