साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ जिसमें कई सारे स्टार ने काम किया लेकिन इस फिल्म में सबसे अहम रोल शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का था। दरअसल, कहा जाता है कि जब अमिताभ का बुरा वक्त चल रहा था तब वो डायरेक्टर यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए। यश चोपड़ा इस वक्त फिल्म ‘मोहब्बतें’ पर काम कर रहे थे और इस दौरान अमिताभ को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान की वजह से उनके साथ सेट पर बदसलूकी हुई। इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।
फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान ने आर्यन और अमिताभ बच्चन ने गुरुकुल के प्रिंसिपल नारायण शंकर का किरदार निभाया था। इस गाने और स्टोरी जहां सभी लोगों को पसंद आई थी तो वहीं अमिताभ बच्चन का प्रिंसिपल वाला सीरियस किरदार भी पसंद आया। वहीं जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब अमिताभ बदसलूकी हुई और इस वजह अमिताभ काफी परेशान दुखी हो गए थे।
इसे भी पढ़ें : दुनियाभर की सैर कर चुके शाहरुख खान आखिर क्यों नहीं गए कश्मीर घूमने
सेट पर अमिताभ सेट पर हो जाते थे दुखी
दरअसल, जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब शाहरुख और अमिताभ एक साथ सेट पर नजर आए। वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ जब सेट पर आते थे और दुखी हो जाते। ऐसा इसलिए था क्योंकि इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे यश चोपड़ा इस फिल्म को अपनी बेहतरीन फिल्मों में से एक बनना चाहते थे और इस वजह से यश चोपड़ा शाहरुख को हर एक सीन के बारे डिटेल में बताते ताकि हर सीन परफेक्ट हो। वहीं जब इस फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ ये सब देख कर दुखी हो जाते थे
अमिताभ को लगता था इस सेट पर सीनियर एक्टर होने के बाद भी शाहरुख को ज्यादा इज्जत दी जा रही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अमिताभ को लगता था शायद काम मांगने के लिए यश चोपड़ा के पास गए थे और इसी वजह से उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है।
इससे पहले भी यश चोपड़ा ने जहां अमिताभ के साथ फिल्म बनाई थी और इस दौरान यश और अमिताभ साथ ही रहते थे तो वहीं फिल्म ‘मोहब्बतें’ शूटिंग के दौरान यश अमिताभ को छोड़कर शाहरुख खान के साथ ही रहते थे और ये सब देखकर अमिताभ सेट पर काफी दुखी रहते थे।
आपको बता दें ,फिल्म ‘मोहब्बतें’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म से शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी, शमिता शेट्टी, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह और किम शर्मा ने काम किया। वहीं इस फिल्म के बाद ही अमिताभ की हीरो वाली इमेज खत्म हो गई थी।
इसे भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई इन बॉलीवुड फिल्मों के गाने हुए सुपरहिट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।