दुनियाभर की सैर कर चुके शाहरुख खान आखिर क्यों नहीं गए कश्मीर घूमने

कश्मीर से शाहरुख़ खान का गहरा रिश्ता हैं लेकिन इसके बाद भी शाहरुख़ खान कभी कश्मीर घूमने नहीं गए और इसकी वजह से उनके पिता थे।

shahrukh khan never going kashmir

बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान ने कई सारी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में काम करने के दौरान वो दुनिया के लगभग सभी देश घूम चुके हैं साथ ही दुनिया का हर कोना देख चुके हैं। वहीं इन सबके बीच शाहरुख खान दुबई के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और इस देश में उन्हें गोल्डन वीजा भी दिया हैं। जहां शाहरुख दुनिया देख चुके हैं तो वहीं शाहरुख़ भारत में मौजूद कश्मीर नहीं घूमने के लिए कभी नही गये हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह हैं और इस बात का खुलासा खुद शाहरुख़ खान ने किया था।

कश्मीर से हैं शाहरुख खान का रिश्ता

सुपरस्टार शाहरुख खान की भारत में जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर गहरा रिश्ता हैं। शाहरुख खान की दादी जान कश्मीर से थीं लेकिन इसके बाद भी वो कश्मीर घूमने नहीं गए हैं और इसकी वजह उनके पिता हैं। इसी वजह से वो कभी भी कश्मीर घूमने के लिए नहीं गए हैं।

king khan never going kashmir

पिता की वजह से कश्मीर नहीं गए किंग खान

एक इंटरव्यू में शारुख खान ने बताया था उनके पिता ने कहा कि दुनिया में कही भी राहों जिंदगी में 3 जगह जरूर देखना, चाहे मैं रहूं न रहूं। शाहरुख खान के पिता ने आगे कहा कि एक इस्तांबुल जरूर देखना, दूसरा इटली-रोम जरूर देखना और तीसरा कश्मीर जरूर देखना' वहीं शाहरुख खान ने ये भी बताया उनके पिता ने ये भी कहा कि दो चीजें मेरे बिना देख लो चलागे लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना। किंग खान ने आगे बताया कि उनके पिता ने कहा था कि कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं दिखाऊंगा।'

bollywood acter shahrukh khan never going kashmir

शूटिंग की पर कश्मीर नहीं घूमें शाहरुख़

शाहरुख़ खान ने बताया कि ये सब कहने के बाद वो जल्दी ही इस दुनिया से चले गए और मैं दुनियाभर में घूमा लेकिन मैं कश्मीर कभी नहीं गया।'वहीं इसके बाद कई बार कई सारेप्लान बने और मैं कश्मीर घूमने नहीं गया। कुछ फिल्मोंके लिए शाहरुख़ खान कश्मीर गए लेकिन वो कश्मीर घूमें नहीं वो शूटिंग पूरी करके वापस आ गए

इसे भी पढ़ें :जूही चावला ने आमिर खान से चार साल नहीं की थी बात, जानिए क्या थी वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit : Social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP