Vikrant Massey इन फिल्मों में दिखा चुके हैं एक्टिंग का जादू, सेक्टर 36 से 12वीं फेल तक ये हैं विक्रांत की 7 बेस्ट मूवीज

Actor Vikrant Massey announces retirement: 12वीं फेल और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों में विक्रांत मैसी की बेहतरीन एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। अब तक उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग ने फैंस के रोंगटे तक खड़े कर दिए हैं। आइए आज आपको बताते हैं विक्रांत मैसी की बेस्ट 7 मूवीज के बारे में, जिसमें उनकी एक्टिंग स्किल्स ने सभी को अपना दीवाना बना लिया। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-02, 11:10 IST
Actor Vikrant Massey announces retirement

Why Did Vikrant Massey Retire: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने बहुत कम वक्त में अपनी एक्टिंग स्किल्स के बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान कायम की है। महज 37 साल की उम्र में विक्रांत ने फैंस के साथ एक ऐसी खबर शेयर की है, जिससे हर कोई हैरत में है। एक्टर ने 2 दिसंबर 2024 के दिन एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला किया। उनकी हालिया रिलीज 'साबरमती एक्सप्रेस' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच उनके संन्यास की खबर फैंस के लिए झकझोर कर रख देने वाली है।

12वीं फेल और सेक्टर 36 जैसी फिल्मों में विक्रांत मैसी की बेहतरीन एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। अब तक उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग ने फैंस के रोंगटे तक खड़े कर दिए हैं। आइए आज आपको बताते हैं विक्रांत मैसी की बेस्ट 7 मूवीज के बारे में, जिसमें उनकी एक्टिंग स्किल्स ने सभी को अपना दीवाना बना लिया।

12वीं फेल

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल ने विक्रांत के एक्टिंग करियर को एक नया मोड़ दिया। इस फिल्म के जरिए उन्हें एक नई पहचान मिली। 12वीं फेल में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म यूपीएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के जीवन संघर्ष को दिखाती है।

मिर्जापुर

अमेजन प्राइम की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर में विक्रांत का बबलू पंडित का किरदार आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। इस क्राइम सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। 2018 की इस सीरिज में उन्होंने अपने एक्टिंग से किरदार में जान डाल दी थी।

हसीन दिलरुबा

इस रोमांटिक थ्रिलर में, विक्रांत ने ऋषभ सक्सेना के शानदार किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन विनील मैथ्यू ने किया था।

छपाक

ये फिल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर की वास्तविक जीवन की कहानी बताती है, जिसमें विक्रांत मैसी उसके वकील अमोल की भूमिका निभाते हैं। मैसी का प्रदर्शन उनकी चुनौतीपूर्ण यात्रा में यादगार साबित होता है। इस फिल्म में मैसी ने अपनी एक्टिंग का असली कमाल दिखाया है।

यह भी देखें-'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज से पहले क्यों ट्रोल हो रहे हैं विक्रांत मैसी? एक्टर के एक स्टेटमेंट ने मचाया बवाल

लुटेरा

यह फिल्म ओ'हेनरी की शॉर्ट स्टोरी, द लास्ट लीफ से प्रेरणा लेती है, जहां मैसी मेन लीड के दोस्त देवदास मुखर्जी की भूमिका निभाते हैं। इस फिल्म में अपने छोटे से रोल के बाद भी मैसी ने कमाल की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी।

सेक्टर 36

फिल्म सेक्टर 36 से विक्रांत ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग का सबूत दिया है। फिल्म में उन्होंने एक खूंखार आदमखोर क्रिमिनल का किरदार निभाया है। उनके इस रोल ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे। ये फिल्म नोएडा के निठारी कांड पर आधारित है।

द साबरमती रिपोर्ट

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट विक्रांत के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तहलका मचा रही है और विक्रांत के किरदार को इसमें खूब पसंद किया जा रहा है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP