herzindagi
image

विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मी दुनिया से रिटायरमेंट! एक्टिंग छोड़ने की असली वजह बताई

एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। इसके बाद हर कोई इसपर सवाल कर रहा है कि अचानक उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-02, 09:56 IST

विक्रांत मैसी ने बहुत कम समय में इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ये उनका दमदार एक्टर में से एक हैं, जिनकी फिल्म या वेब सीरीज के आने का इंतजार हर को बेसब्री से करता है। इनका हर किरदार लोगों को बेहद पसंद आता है। इसलिए आज के समय में वो इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक कहे जाते हैं। ऐसे में विक्रांत मैसी का एक ऐसा पोस्ट शेयर हुआ है, जिसे देखकर और पढ़कर हर कोई हैरान हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर उनके फैंस के बीच देखने को मिला। चलिए आपको भी बताते हैं इस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातों को लिखा जिसे पढ़कर हर कोई हैरान हो गया।

विक्रांत मैसी ने छोड़ी फिल्मी दुनिया

Vikrant massey quit film industry

विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ समय पहले ये पोस्ट को शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अब वो इस इंडस्ट्री से ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने लिखा की वो 2025 में आखिरी बार मिलेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। फैंस के सपोर्ट की वजह से मैंने एक नए मुकाम को हासिल किया। इसके लिए धन्यवाद। लेकिन जिस तरह से मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे ऐसा लग रहा है, कि मैं घर से दूर जा रहा हूं। इसलिए अब समय आ गया है कि मैं ब्रैक लेकर अपने घर को संभालू। साथ ही, एक पति, पिता और बेटे की जिम्मेदारी का खास ध्यान रखूं।

पोस्ट में लिखा 2025 में मिलेंगे आखिरी बार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि, जितने भी साल इस फिल्म इंडस्ट्री के साथ बीतें हैं वो बेहद खास रहे हैं। बहुत कुछ सीखने को मिला है। लेकिन अब आने वाला साल 2025 हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही नहीं हो जाता। आखिरी 2 फिल्में और कई सारों की यादें हमेशा मेरे साथ रहेगी। हर कदम पर मेरा साथ और प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं इसे हमेशा याद रखूंगा।

इसे भी पढ़ें: 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज से पहले क्यों ट्रोल हो रहे हैं विक्रांत मैसी? एक्टर के एक स्टेटमेंट ने मचाया बवाल

पोस्ट पर नजर आए फैंस के रिएक्शन

vikran

इस सोशल मीडिया पोस्ट को अभी बस कुछ घंटे ही बीते हैं कि इसपर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। हर कोई एक ही बात कह रहा है कि इतनी अच्छी एक्टिंग और बढ़ते करियर को बीच में छोड़ना गलत है। एक यूजर ने लिखा, क्या इसका संबंध आपकी आने वाली फिल्म - साबरमती एक्सप्रेस से है, वहीं दूसरे ने लिखा, भाई इस टाइम पर आपका करियर पीक पर है, ऐसी बातें मत करो। वहीं कुछ ने लिखा- आप बॉलीवुड के अगले इमरान खान क्यों बनना चाहते हैं, हमने पहले ही एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने परिवार को चुना। ऐसे ही कमेंट लगातार उनके पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं। इसे पढ़कर हर कोई निराश नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें विक्रांत मैसी की ये ब्लॉकबस्टर सीरीज और फिल्में

vikrant masseey

आपको बता दें कि विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शो में काम किया। इसके बाद साल 2013 में लूटेरा फिर दिल धड़कने दो, छपाक जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। वहीं 12वी फेल उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक रही है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-her Zindagi/ Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।