ओटीटी पर देखें विक्रांत मैसी की ये ब्लॉकबस्टर सीरीज और फिल्में

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विक्रांत मैसी की एक्शन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

 
Vikrant Massey web series

विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन और प्रतिभाशाली एक्टर्स की लिस्ट में से एक हैं। एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो के जरिए की थी। विक्रांत जल्द ही अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आने वाले हैं। 12वीं फिल्म में विक्रांत मैसी ने आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा का किरदार निभाया था। लोगों ने फिल्म में एक्टर की किरदार को काफी पसंद किया था। अगर आप विक्रांत मैसी के फैंस हैं और उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो ओटीटी पर इन फिल्मों को देखना न भूलें।

'12वीं फेल'(12th Fail)

विधु विनोद के डायरेक्शन में बनी फिल्म '12वीं फेल' साल 2023 की बेस्ट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

'छपाक'(Chhapaak)

दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी जैसे बेहतरीन कलाकारों में 'छपाक' फिल्म में काम किया था। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन सितारों ने बैक-टु-बैक दी फ्लॉप फिल्में, कई बड़े सेलेब्स के नाम हैं शामिल

गैसलाइट (Gaslight)

पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी सीरीज मिस्ट्री और थ्रिलर पर बेस्ड है। इस सीरीज में सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

'लव हॉस्टल' (Love Hostel)

शंकर रमन के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'लव हॉस्टल' रोमांस और थ्रिलर पर बेस्ड है। लव हॉस्टल सीरीज में मुख्य किरदार में विक्रांत मैसी के साथ सान्या मल्होत्रा, बॉबी देओल और श्वेता तिवारी जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

'फोरेंसिक' (Forensic)

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी 'फोरेंसिक' सीरीज क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ड स्टोरी में से एक है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं। इस सीरीज में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विक्रांत मैसी, प्राची देसाई और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

'मिर्जापुर' (Mirzapur)

करण अंशुमन, गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई के निर्देशन में बनी 'मिर्जापुर' के फर्स्ट सीजन में विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित का रोल निभाया था। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई इन बॉलीवुड फिल्मों के गाने हुए सुपरहिट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP