Bigg Boss-18 Chahat Pandey: बिग-बॉस-18 की इस कंटेस्टेंट ने दिया सलमान खान को शादी का प्रपोजल, जानें क्या है एक्ट्रेस की नेट वर्थ और एक्टिंग करियर

Chahat Pandey: रविवार वीकेंड का वार बेहद ही मजेदार रहा। सलमान खान बेहतर मूड में नजर आएं और उन्होंने घरवालों के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आए। वहीं इस एपिसोड में चाहत पांडे ने सलमान खान से शादी के लिए प्रपोज किया।
bigg boss 18 chahat pandey

Bigg Boss 18 Season:बिग-बॉस 18 के घर में रविवार का वीकेंड का वार बेहद ही मजेदार रहा। बता दें, लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 सीजन दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा है। रविवार वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने होस्ट सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज किया। एक्ट्रेस ने जहां अपने आदर्श मैच का जिक्र किया, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां उनकी पसंद से खुश होंगी।

सलमान खान को इस कंटेस्टेंट ने किया प्रपोज

सलमान खान ने जब चाहत से पूछा कि आप जिस शख्स शादी करना चाहती है, उसमें क्या खूबी होनी चाहिए। इस पर चाहत पांडे ने अपने जीवनसाथी में करणवीर मेहरा की फिटनेस का गुण बताते हुए उनकी तारीफ की, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने जीवनसाथी में क्या गुण देखना चाहती हैं। इसके बाद चाहत ने सलमान खान की ओर रुख किया और कहा, "सर, क्या आप मुझसे शादी करेंगे?" इस पर सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "आपने जिन गुणों का उल्लेख किया है, उनमें से कोई भी मेरे पास नहीं है। इसके अलावा, मैं आपकी मां के साथ बिल्कुल भी नहीं मिल पाऊंगा।"

वीकेंड का वार ड्रामा

वीकेंड वार एपिसोड में विवान डीसेना और रजत दलाल ने एक छोटा-सा टास्क किया, जिसमें सलमान ने घरवालों से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि एक लीडर में कौन-कौन से गुण होने चाहिए। इस गेम में दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे के करीब आए और एक-दूसरे से निजी तौर पर बात की।
दूसरी ओर, करणवीर और विवियन डीसेना ने एक चुनौती का सामना किया, जिसमें घर में उनकी ज़िम्मेदारियां अधर में लटकी हुई थीं। करणवीर ने एक टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा के साथ भी बहस की , जहाँ चीजें काफी व्यक्तिगत हो गईं।

चाहत पांडे का एक्टिंग करियर

मध्य प्रदेश के दमोह में जन्मी और पली-बढ़ी चाहत ने 2016 के टीवी शो पवित्र बंधन से अपने अभिनय की शुरुआत की, जब वह सिर्फ 17 साल की थीं। ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं, क्राइम पेट्रोल सतर्क, सावधान इंडिया और तेनाली रामा जैसे कई अन्य शो इसके बाद वह दुर्गा, नथ, हमारी बहु सिल्क जैसे शो में काम कर चुकी है। बता दें, चाहत पांडे की सात करोड़ रुपये की मालकिन हैं।

राजनीतिक करियर में भी आजमा चुकी हैं करियर

साल 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, अभिनेत्री चाहत पांडे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं और अपने गृहनगर दमोह से चुनाव लड़ीं। चाहत भारी अंतर से हार गईं और उन्हें केवल 2292 वोट मिले थे।

इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 18 WKV: राशन को लेकर हुए ड्रामे पर सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP