बिग बॉस 18 में धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार, दोस्ती-प्यार और बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सीज बढ़ती जा रही हैं। शो में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां विवियन डीसेना में फैंस को सिध्दार्थ शुक्ला वाला टशन देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ईशा-अविनाश के बीच भी नजदीकियां देखने को मिल रही हैं। ईशा, एलिस और अविनाश की दोस्ती भी ऑडियन्स को काफी पसंद आ रही है। पिछले दिनों एक एपिसोड के दौरान, घर में बहुत ज्यादा बहसबाजी हुई थी। इसके बाद एलिस की तबियत बिगड़ी और उन्हैं पैनिक अटैक आया। इसके बाद, एलिस को मेडिकल रूम ले जाना पड़ा। कुछ देर बाद, वह नॉर्मल हुईं। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अक्सर घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स और मुद्दों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं। इसी बीच, मनु पंजाबी ने एलिस के पैनिक अटैक का मजाक उठाया को एलिस के ब्वॉयफ्रेंड कंवर उनके सपोर्ट में उतरे और मनु पंजाबी को काफी खरीखोटी सुनाई। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
मुन पंजाबी ने एलिस के पैनिक अटैक का मजाक उड़ाया था और इसे फुटेज के लिए किया गया नाटक बताया था। इसके बाद, एलिस के ब्वॉयफ्रेंड कंवर ने मनु पंजाबी को फटकार लगाते हुए उन्हें काफी कुछ कहा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें लिखा, 'मनु पंजाबी, आपको इसका मजाक बनाने में शर्म आनी चाहिए... कंटेंट के नाम पर कुछ भी नहीं करने का.... क्या आपको उसकी हेल्थ कंडीशन्स के बारे में पता है...क्या आप पैनिक अटैक के बारे में भी कुछ जानते हैं? अपने आप को थोड़ा एजुकेट करो भाई...।' कंवर ने मेंटल हेल्थ पर जोर देते हुए जोर देते हुए लोगों को इसके बारे में समझने को कहा।
कंवर इसके बाद से लगातार स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं और एलिस को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने स्टोरी में लिखा है मनु को एलिस से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत सेंसिटिव मुद्दा है और ऐसे लोगों की वजह से हमारे देश में लोग मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बात करने से घबराते हैं। एक स्टोरी में उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद मनु ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Shocking Eviction: मिड वीक में घर में बड़ा उलटफेर, गुणरत्न के बाद एक और कंटेस्टेंट की हुई बिदाई
View this post on Instagram
बता दें कि टीवी के फेमस कपल कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक. लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ हैं। दोनों की मुलाकात सीरियल के सेट पर हुई थी और पिछले कई सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करता रहता है।
आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है और इसमें आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।