herzindagi
image

Khatron Ke Khiladi 14 के फिनाले से पहले ही लीक हुआ विनर का नाम? जानें सारी अपडेट्स

Khatron Ke Khiladi 14 का फिनाले इस वीकेंड को होने जा रहा है। लेकिन, सोशल मीडिया पर फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आ चुका है।
Editorial
Updated:- 2024-09-25, 13:15 IST

Khatron Ke Khiladi 14 इस हफ्ते फाइनली अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। इस वीकेंड पर शो का फिनाले है और इस सीजन का विनर, फैंस के सामने होगा। इस बार यह शो ऑन एयर होने से पहले ही आसिम और अभिषेक के विवाद के चलते सुर्खियों में आ गया था। इतने हफ्तों के लंबे सफर के बाद, अब शो फिनाले तक पहुंच गया है। पिछले हफ्ते सेमीफाइनल में निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती के एलिमिनेशन के साथ, शो को टॉप 5 मिल गए हैं। अब वीकेंड पर धमाकेदार फिनाले होने जा रहा है। फिनाले में जिगरा की स्टार कास्ट नजर आएगी। साथ ही, कई और ट्विस्ट और धमाके होंगे। हालांकि, शो का फिनाले अभी बाकी है। लेकिन, सोशल मीडिया पर फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आ चुका है। चलिए, आपको बताते हैं कि इस सीजन में किसे विनर बताया जा रहा है और फिनाले से जुड़ी सारी अपडेट्स।

Khatron Ke Khiladi 14 के विनर के लिए सामने आ रहे हैं ये दो नाम


Khatron Ke Khiladi 14 के फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आ चुका है। सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। कई सोशल मीडिया पोस्ट और फैन पेज, करणवीर मेहरा को शो का विनर बता रहे हैं। वहीं, कुछ पोस्ट में गश्मीर महाजनी के भी जीतने की खबरें हैं। बिग बॉस के एक फैन पेज पर लिखा गया है कि करणवीर मेहरा ने इस सीजन को जीत लिया है। कहा जा रहा है कि फिनाले स्टंट गश्मीर महाजनी और करणवीर मेहरा के बीच हुआ और इस स्टंट में करणवीर ने जीत हासिल की है। हालांकि, अभी विनर के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए, फिनाले का इंतजार करना होगा।

करणवीर मेहरा का शानदार रहा है सफर

अगर करणवीर मेहरा, Khatron Ke Khiladi 14 के विनर बनते हैं, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि पूरे सीजन उनका सफर बेहद शानदार रहा है। वह पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टिकट टू फिनाले अपने नाम किया था। इसके अलावा, शो में बाकी सभी सदस्य भी उन्हें अपना सबसे बड़ा कॉम्पिटेटर मानते थे क्योंकि वह हर स्टंट को बखूबी करते हैं।

यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14: आसिम-अभिषेक के झगड़े की वजह से ऑन एयर होने से पहले चर्चा में आया शो, पिछले सीजन में भी हुई हैं कई कॉन्ट्रोवर्सीज

Khatron Ke Khiladi 14 के टॉप 5 में हैं ये सदस्य

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पिछले हफ्ते Khatron Ke Khiladi 14 का सेमीफाइनल हुआ। इसके बाद, निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती शो से बाहर हो गईं और शो को टॉप 5 मिल गए। शो में इस वक्त अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोत और कृष्णा श्रॉफ हैं। इन पांचों के बीच, शो के खिताब को लेकर फाइनल मुकाबला होगा।

 यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14: शो से बाहर हुईं शिल्पा शिंदे, जाने से पहले इस कंटेस्टेंट के साथ हुई तीखी बहस

 

आप किसे Khatron Ke Khiladi 14 का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।