Bigg Boss Contestants: बिग-बॉस देखने वाले फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। रविवार को बिग-बॉस-18 सीजन का प्रीमियर था, जिसमें एंटरटेनमेंट जगत के कई जानी-मानी हस्तियां नजर आईं। बिग-बॉस अपने शो में न केवल सेलेब्स को मौका दे रहा है बल्कि दो सीजन से इन्फ्लुएंसर्स को भी मौका दिया जा रहा है। इस शो में बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी शिल्पा शिरोडर भी हिस्सा बनी हैं।
इस बार शो में टेलीविजन से जुड़े सितारें ज्यादा नजर आ रहे हैं। क्या आपने गौर किया कि बिग-बॉस-18 में अनुपमा शो का हिस्सा रह चुकी एक एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं। इस लेख में आज हम आपको उन तमाम सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीवी शोज का चर्चित चेहरा हैं।
विवियन डीसेना
View this post on Instagram
'प्यार की एक कहानी' से घर-घर में मशहूर हुए विवियन डीसेना साल 2008 में 'कसम' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। प्यार की ये एक कहानी के बाद एक्टर ने रोमांटिक 'मधुबाला-एक इश्क एक जुनून' और 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' आदि शो में काम किया है। इस शो ने इंडियन टेली अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
इसे भी पढ़ें-घर में सदस्यों ने जमकर लगाए एक-दूसरे पर इल्जाम, विवियन डीसेना में फैंस को नजर आया सिध्दार्थ शुक्ला वाला टशन
ईशा सिंह
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ईशा सिंह एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं। उन्होंने 'इश्क का रंग सफेद' , 'इश्क सुभान अल्लाह' और 'सिर्फ तुम' में अभिनय किया है। 'इश्क सुभान अल्लाह' से एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी मिली थी। एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में साल 2015 में धानी त्रिपाठी के रूप में अपना टेलीविजन डेब्यू किया था।
करणवीर मेहरा
View this post on Instagram
बिग-बॉस 18 में नजर आने वाले करणवीर मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रीमिक्स शो से की थी। उन्हें सोनी सब टीवी के शो 'बीवी और मैं' में भी मुख्य भूमिका निभाने के बाद पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2' , मेरे' डैड की मारुति', 'ब्लड मनी', 'बदमाशियां' और 'आमीन' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।
नायरा बनर्जी
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नायरा बनर्जी वर्तमान में बिग-बॉस में बतौर कंटेस्टेंट काम कर रही हैं। नायरा बनर्जी स्टार प्लस की 'दिव्य दृष्टि' से अपनी पहचान बनाई थी। साल 2022 में, उन्होंने कलर्स टीवी के पिशाचिनी सीरीयल में मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद, साल 2023 में उन्होंने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13' में भाग लिया और सातवें स्थान पर रहीं।
मुस्कान बामने
Instagram पर यह पोस्ट देखें
मुस्कान बामने ने ‘गुमराह’, ‘हॉन्टेड नाइट’, ‘एक थी हीरोइन’ और ‘सुपर सिस्टर्स’ जैसे टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। लेकिन उन्हें पहचान 'अनुपमा' शो से मिली।
ये कलाकार भी आए नजर
बिग-बॉस-18 में टेलीविजन शो के एलिस कौशिक,चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा और आरफीन खान जैसे अन्य कलाकार नजर आए हैं।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 18 की कंटेस्टें शिल्पा शिरोडकर की इन फिल्मों को देख बन जाएगा दिन, OTT पर हैं मौजूद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों