लोकप्रिय टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सभी किरदार अपनी-अपनी जगह विशेष महत्व रखते हैं। अनुपमा के परिवार से अगर इनमें से एक भी सदस्य कम हो जाए, तो यह सीरियल फीका नजर आने लगेगा। वैसे असल जीवन में भी इस टीवी सीरियल के कलाकारों की फैमिली बहुत ही खूबसूरत है। चलिए आज हम आपको सभी के असल घरवालों की एक झलक दिखाते हैं।
रूपाली गांगुली के परिवार में उनकी पति अश्विन के वर्मा और बेटा रुद्रांश है। आपको बता दें कि शादी से पहले रूपाली और अश्विन 12 वर्षों तक एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड थे। अश्विन पहले विदेश में नौकरी करते थे, मगर रूपाली के साथ शादी के बाद सेटल होने के लिए वह भारत लौट आए और अब एक बिजनेसमैन हैं। रूपाली के पिता अनिल गांगुली फिल्म डायरेक्टर हैं।
10 पारस कलनावत (समर)
जिस तरह से समर को टीवी सीरियल में अपने परिवार से जुड़ा हुआ दिखाया गया है, ठीक उसी तरह से पारस कलनावत, जो समर का किरदार निभा रहे हैं, वह अपनी रियल फैमिली से बहुत ज्यादा जुड़े हुए हैं। पारस के परिवार में उनकी बड़ी बहन और मां हैं। पारस के पिता का वर्ष 2021 मार्च में निधन हो गया था।
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के कलाकारों के असल परिवार से जुड़ी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
2 मदालसा शर्मा चक्रवर्ती (काव्या)
मदालसा शर्मा टीवी सीरियल में काव्या का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार में वह कभी निगेटिव तो कभी पॉजिटिव नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि असल जीवन में मदालसा बॉलीवुड के काफी चर्चित परिवार की बहू हैं। मदालसा ने वर्ष 2018 में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती एवं एक्ट्रेस योगिता बाली के बेटे मिमोह से शादी कर ली थी। मदालसा की मां शीला शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, वहीं मदालसा के पिता सुभाष शर्मा भी फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं।
3 सुधांशु पांडे (वनराज शाह)
टीवी सीरियल में सुधांशु पांडे बेशक दो बीवियों के बीच संघर्ष करते हुए नजर आते हैं, मगर असल जीवन में वह केवल अपनी वाइफ मोना पांडे से मोहब्बत करते हैं। मोना और सुधांशु की लव मैरिज हुई है। शादी से पहले मोना एक मॉडलिंग एजेंसी में काम करती थीं। यही पर सुधांशु और मोना की पहली मुलाकात हुई थी। सुधांशु के परिवार में वाइफ मोना के अलावा उनके 2 बेटे है और 2 पेट डॉग भी हैं।
4 जसवीर कौर (देविका)
अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड देविका का किरदार एक्ट्रेस जसवीर कौर निभा रही हैं। जसवीर एक पंजाबी परिवार से हैं, उनके परिवार में पति विशाल मदलानी और बेटी नायरा है। विशाल एक बिजनेसमैन हैं।
5 गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया)
गौरव खन्ना टीवी सीरियल में अनुपमा के स्कूल फ्रेंड अनुज कपाड़िया की भूमिका में नजर आ रहे हैं। टीवी सीरियल में बेशक अनुज की शादी नहीं हुई हो, मगर असल जीवन में गौरव शादीशुदा हैं। एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला उनकी वाइफ हैं। दोनों ने वर्ष 2016 में शादी की थी।
सीरियल में पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस मुस्कान बामने मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहर इटारसी की हैं। मुस्कान के परिवार में माता-पिता के साथ ही उनके चाचा-चाची भी हैं। मुस्कान अपने चाचा से बहुत ज्यादा क्लोज हैं और अकसर ही अपने चाचा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
7 तसनीम शेख (राखी दवे)
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तसनीम शेख इस टीवी सीरियल में निगेटिव भूमिका में नजर आ रही हैं। तसनीम ने 16 अप्रैल 2006 में समीर नेरूरकर से शादी की थी। समीर मर्चेंट नेवी में हैं और दोनों की एक प्यारी सी बेटी है।
8 अल्पना बुच (बा)
अल्पना बुच इस सीरियल में अनुपमा की सास के किरदार में नजर आ रही हैं। हिंदी टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ अल्पना गुजराती टीवी इंडस्ट्री में भी मशहूर हैं। अल्पना के पिता छेल वैद्य डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर हैं और उनके भाई संजय छेल फिल्म राइटर, डायरेक्टर, पेंटर और संगीतकार हैं। अल्पना ने एक एक्टर से शादी की है, उनके पति का नाम मेहुल बुच है और बेटी का नाम भव्या है।
9 आशीष मल्होत्रा (परितोष)
अनुपमा टीवी सीरियल में आशीष मल्होत्रा भी एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस सीरियल में वह परितोष का किरदार निभा रहे हैं। सीरियल में परितोष ने बेशक अपने परिवार से बहुत जुड़ाव न रखा हो, मगर असल जीवन में आशीष अपनी बहन और मां के काफी क्लोज हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.